सोलन-दिनांक 18.10.2025

धनतेरस व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जारी आदेशों में आंशिक परिवर्तन

ज़िला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने 18 से 20 अक्तूबर, 2025 तक धनतेरस व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत भारी भीड़ के कारण किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए पूर्व में जारी आदेशों में आंशिक परिवर्तन कर आदेश जारी किए है।
इन आदेशों के अनुसार धनतेरस व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से पुराना बस अड्डा सोलन तक 18 अक्तूबर से 20 अक्तूबर, 2025 तक प्रातः 11.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग एवं आवागमन के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
पूर्व में जारी किए गए आदेशों के सभी प्रावधान यथावत लागू रहेंगे।
यह संशोधित आदेश 18 अक्टूबर, 2025 से तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

=======================================

मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित

ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विकास खण्ड सोलन के प्रकाशित मतदान केन्द्रों में आंशिक संशोधन किया है। यह संशोधन खण्ड विकास अधिकारी सोलन से प्राप्त संशोधित प्रस्तावना के अनुरूप किया गया है।
इस संशोधन के अनुसार विकास खण्ड सोलन की ग्राम पचांयत भोजनगर के वार्ड नम्बर 01, तड़ोल के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला भोजनगर को बनाया गया है। पूर्व में यह मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला तड़ोल था।
इसी तरह संशोधन के अनुसार विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत हिन्नर के वार्ड नम्बर 04, टकरयाना के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुरगल को बनाया गया है। पूर्व में यह मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौड़ा था।

==========================================

विकास खण्ड पट्टा के मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित

ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विकास खण्ड पट्टा के प्रकाशित मतदान केन्द्रों में आंशिक संशोधन किया है। यह संशोधन खण्ड विकास अधिकारी पट्टा से प्राप्त संशोधित प्रस्तावना के अनुरूप किया गया है।
इस संशोधन के अनुसार विकास खण्ड पट्टा की ग्राम पंचायत भटोलीकलां के वार्ड नम्बर 01, धर्मपुर-1, वार्ड नम्बर 02, धर्मपुर-2, वार्ड नम्बर 03, धर्मपुर-3 तथा वार्ड नम्बर 04, धर्मपुर-4 के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय उच्च पाठशाला धर्मपुर को मतदान केन्द्र बनाया गया है। पूर्व में यह मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटोलीकलां था।
ग्राम पचंायत भटोलीकलां के वार्ड नम्बर 05, भटोली खुर्द के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटोलीकलां को बनाया गया है। पूर्व में यह मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटोलीकलां ही था।
ग्राम पंचायत भटोलीकलां के वार्ड नम्बर 06, भटोलीकलां-1 तथा वार्ड नम्बर 07, भटोलीकलां-2 के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटोलीकलां को बनाया गया है।
ग्राम पंचायत बुघार कनैता के वार्ड नम्बर 01, बमोत के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला दुर्गापुर बनाया गया है, पूर्व में यह मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठिम्बर था। वार्ड नम्बर 05, ठिम्बर के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर को बनाया गया है, पूर्व में यह मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठिम्बर था।
ग्राम पंचायत चण्डी के वार्ड नम्बर 03, चण्डी के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चण्डी को बनाया गया है। पूर्व में यह मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला चण्डी था।
ग्राम पंचायत घड़सी के वार्ड नम्बर 03, घड़सी ब्राहम्णा-1, वार्ड नम्बर 04, घड़सी ब्राहम्णा-2 तथा वार्ड नम्बर 05, घड़सी कनैता के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला धायला को बनाया गया है। पूर्व में यह मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धायला था।
ग्राम पंचायत गोयला के वार्ड नम्बर 06, शेरला के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र आंगनबाड़ी भवन अम्बोटा को बनाया गया है। पूर्व में यह मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला शेरला था।
.0.