भोरंज के मिनी सचिवालय में मनाई दिवाली, रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई

भोरंज 18 अक्तूबर। दीपावली के पर्व के उपलक्ष्य पर शनिवार को यहां मिनी सचिवालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया। उन्होंने एक-दूसरे को बधाई दी तथा मिठाइयां भी बांटीं।
इस अवसर पर रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें भोरंज उपमंडल के कई विभागों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोली बनाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान दीपावली पर्व पर पर्यावरण संरक्षण करने के लिए केवल ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग करने का संकल्प भी लिया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में राजस्व विभाग की टीम पहले, आंगनवाड़ी सर्कल तरक्वाड़ी दूसरे, आंगनवाड़ी सर्कल भोरंज तीसरे और खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय भोरंज की टीम चौथे स्थान पर रही। इस मौके पर तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, कोष अधिकारी सरोज कुमारी, सीडीपीओ रवि दत्त और अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

================================

नादौन में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 27 को

हमीरपुर 18 अक्तूबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे उप रोजगार कार्यालय नादौन में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17,500 रुपये से लेकर 23 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

===========================================

जिला हमीरपुर में 22 को रहेगी लोकल छुट्टी

हमीरपुर 18 अक्तूबर। गोवर्द्धन पूजा के उपलक्ष्य पर बुधवार 22 अक्तूबर को जिला हमीरपुर में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस संबंध में जिलाधीश हमीरपुर की ओर से पहले ही जारी आदेश के अनुसार इस दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

====================================

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आपदा न्यूनीकरण के बारे में लोगों को दी जानकारी

‘समर्थ–2025’ अभियान के तहत चलाया जा रहा है आपदा जागरूकता कार्यक्रम

भवन निर्माण कार्य में आपदा सुरक्षा को प्राथमिकता देने का किया आह्वान

चम्बा, 18 अक्तूबर-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ संबद्ध आर्ट एंड कल्चर ग्रुप सराहन ने होली और गरोला में वहीं चम्बा रंग दर्शन समूह चम्बा पक्काटाला के कलाकारों द्वारा सुंडला और तेलका में नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत प्रस्तुत कर लोगों को आपदा न्यूनीकरण के प्रति जागरूक किया गया।

कलाकारों ने अपने नाटकों के माध्यम से संदेश दिया कि भवन निर्माण हो या कोई भी निर्माण कार्य — सभी कार्य आपदा सुरक्षा को ध्यान में रखकर किए जाने चाहिए ताकि भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं से जान-माल की हानि से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।

कलाकारों ने बताया कि ऐसे भवनों का निर्माण किया जाना चाहिए जो आपदा के समय सुरक्षित रहें और संभावित नुकसान को न्यून करने में सक्षम हों। उन्होंने लोगों से अपने आस-पास के खतरों की पहचान करने और उनके प्रभाव को कम करने के लिए सतर्क एवं जागरूक रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कलाकारों ने “समर्थ–2025” अभियान को आपदा जागरूकता की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को एक आपातकालीन किट तैयार रखनी चाहिए, जिसमें सूखा भोजन, दवाएं, टॉर्च, पीने का पानी जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल हों, ताकि आपदा की स्थिति में न्यूनतम तैयारी बनी रहे।

लोगों को बताया गया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में अधिक जानकारी और सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही, भवन निर्माण से पूर्व इंजीनियर से परामर्श अवश्य लेने की सलाह दी गई, ताकि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।

=========================================

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण के प्रति जन-जागरूकता

*मंडी, 18 अक्तूबर।* जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में समर्थ-2025 अभियान के तहत आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज मंडी शहर के चौहट्टा बाजार और पण्डोह बस स्टैंड में किया गया।
‘समर्थ 2025’ जिला स्तरीय जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों में विभाग से संबद्ध संवाद युवा मण्डल मंडी के कलाकारों ने गीतों और नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
कलाकारों ने लोगों को भूकंपरोधी भवन निर्माण, आपदाओं के समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा भूकंप, भूस्खलन और आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से बताया कि आपदाओं से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता और तत्परता ही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आपदा से संबंधित जानकारियां अपने परिवार, बच्चों और बुजुर्गों के साथ साझा करें, ताकि आपदा के समय सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम के दौरान लोगों से आग्रह किया कि भवन निर्माण से पूर्व उचित वास्तुकार से परामर्श लेकर ही भूकंपरोधी निर्माण सामग्री का प्रयोग करें, जिससे आपदाओं के समय नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।
--