सोलन-दिनांक 12.10.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान कर हम श्रेष्ठ युवाओं का चयन कर सकते हैं। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोहांज जलाना के राहु ग्राम में मेला समिति राहू व नेहरू युवा क्लब राहू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नवरंग ग्रामीण प्रतिभा मेला के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि नवरंग ग्रामीण प्रतिभा जैसे आयोजन नियमित अंतराल पर किए जाने चाहिए। इससे विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिवान ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजकों को प्रतिभा मेला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
संजय अवस्थी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं को रोज़गार एवं स्वरोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए नई योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना के विभिन्न घटकों में युवाओं के लिए अनेक अवसर है।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री के संवेदनशील नेतृत्व में किसानों, बागवानों व पशुपालकों की आर्थिकी में बढ़ौतरी के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है। गाय व भैंस के दूध के न्यूनतम अधिकतम मूल्य में आशातीत वृद्धि की गई है। इस निर्णय से न केवल पशुपालकों को उनके श्रम का उचित मूल्य मिलेगी बल्कि आर्थिकी में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में दूध के न्यूनतम अधिकतम मूल्य को और अधिक वृद्धि करने पर विचार किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि गत कुछ दिवस पूर्व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा दूध प्रोत्साहन योजन तथा परिवहन अनुदान योजना अर्की विधानसभा क्षेत्र से आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को इन योजनाओं से प्रति वर्ष 18.24 करोड़ रुपए के वित्तीय लाभ प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों व पशुपालकों की आय में वृद्धि के लिए प्रदेश सरकार भविष्य में और बेहतर योजनाएं आरम्भ करेंगे।
उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने तथा नशे से दूर रहने का आग्रह किया।
संजय अवस्थी ने नेहरू युवक क्लब राहू को ओपन जिम निर्माण के बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने, महिला मण्डल राहू को सामग्री विक्रय के लिए 21 हजार रुपए तथा क्षेत्र में चार बेंच लगवाने की घोषणा की।
उन्होंने आयोजक मण्डल को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
विधायक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर वॉलीबॉल, रस्सा कशी व अन्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इसके निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत रोहांज जलाना की प्रधान सुनीता गर्ग, ग्राम पंचायत पलोग के प्रधान नरेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत रोहांज जलाना के उप प्रधान जोगिन्द्र कौशल, ग्राम पंचायत पलोग की पूर्व प्रधान सत्या कश्यप व धर्मपाल कश्यप, मेला समिति के प्रधान ज्ञान सिंह पाल, बीडीसी सदस्य गीता देवी, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, नेहरू युवा क्लब के प्रधान हंसराज, मेला समिति राहू के प्रधान ज्ञान सिंह व सदस्य, धर्मपाल शर्मा, गोपाल सिंह कौशल, मेहर चंद कौशल, नायब तहसीलदार डी.पी. शर्मा सहित अन्य गणमान्य, खिलाड़ी व ग्रामीण उपस्थित थे।