आईपीएस वाई पूरन कुमार केस की जांच में ढिलाई बरतकर सरकार परिवार के साथ कर रही बेइंसाफी – अजय चौटाला
जेजेपी नेताओं ने वाई पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात, मामले में निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच की उठाई मांग
चंडीगढ़, 12 अक्टूबर। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की। रविवार को जेजेपी नेताओं ने चंडीगढ़ में वाई पूरन कुमार की धर्मपत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार से मुलाकात कर पार्टी की तरफ से गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। पत्रकारों से रूबरू होते हुए डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इस गंभीर मामले में निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त से सजा मिले, इसमें चाहे कोई भी कितने बड़े पद पर बैठा क्यों ना हों।
अजय चौटाला ने कहा कि इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रखी है, उनपर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि परिवार की मुख्य मांग है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, लेकिन इस पर सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई क्यूं नहीं की? डॉ चौटाला ने आगे कहा कि सरकार द्वारा गिरफ्तार करने की बात तो दूर, अब तक तो आरोपियों के बयान ही दर्ज नहीं करवाए गए है यानी कि उन्हें जांच का हिस्सा ही नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी और क्या बेइंसाफी परिवार के साथ होगी। जेजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वाई पूरन कुमार बेहद काबिल ऑफिसर थे, लेकिन आज भी सामाजिक कुरीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए।
========================================
भाजपा के राज में प्रदेश के हालात बेहद खराब, आज सरकार नाम की कोई चीज नहीं - डॉ अजय सिंह चौटाला
बदलाव के लिए युवाओं को योद्धा बनकर मैदान में उतरना होगा – दुष्यंत चौटाला
युवा योद्धा सम्मेलन के जरिए जेजेपी ने कैथल में दिखाई ताकत, दिग्विजय चौटाला ने उठाए युवाओं से जुड़े अनेक मुद्दे
चंडीगढ़, 12 अक्टूबर। आज भाजपा सरकार में प्रदेश के खराब हालातों को देखकर लगता है कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सिस्टम में बैठे लोग मौज लूट रहे और जनता परेशान हो रही है। सरकार केवल हवा-हवाई बातें करके जनता को धोखा देने की कोशिश कर रही है, लेकिन धरातल की सच्चाई जगजाहिर है। यह बात जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कही। वे रविवार को कैथल जिले में आयोजित जेजेपी के युवा योद्धा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। डॉ चौटाला ने कहा कि आज युवाओं को एकजुट होकर बदलाव लाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करें और जेजेपी की ताकत को बढ़ाएं।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जेजेपी के युवाओं को योद्धा बनकर मैदान में उतरना पड़ेगा और पार्टी की नीतियों को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में प्रदेश का बुरा हाल है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज किसानों की हालात दयनीय है, क्योंकि न तो किसानों को उनकी फसलों का पूरा दाम मिल रहा है और न ही सरकार द्वारा अब तक बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिया गया। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों को नमी के नाम पर लूटा जा रहा है। वहीं बढ़ते अपराध को देखते हुए लगता है कि आज प्रदेश में गुंडे नायब है और पुलिस प्रशासन गायब है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजनीतिक सफर में जनहित के फैसले लेना जरूरी होते है और जेजेपी ने सरकार में रहते हुए चौधरी देवीलाल की तरह अनेक ऐतिहासिक विकास कार्य करके दिखाएं है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हमारे कई विरोधी पार्टी के नेताओं का जेजेपी का नाम लिए बिना खाना हजम नहीं होता है और दुष्प्रचार करते रहते है, लेकिन हमें उनका जिक्र नहीं करना है।
वहीं जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी गुटबाजी में बंटी हुई है और विपक्ष की भूमिका से गायब है। उन्होंने कहा कि जेजेपी फील्ड में उतर कर आमजन की आवाज बन रही है और निश्चित तौर पर आने वाला समय जेजेपी का ही होगा। कार्यक्रम के आयोजक जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल के सच्चे सिपाही सदा संघर्ष करके बदलाव लाने में विश्वास रखते है और आज पार्टी कार्यकर्ता संगठन मजबूती के लिए निरंतर मेहनत में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि आज जेजेपी के साथ युवा वर्ग बड़ी संख्या में जुड़ रहा है। दिग्विजय चौटाला ने बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ते नशे और बढ़ते अपराध पर भी चिंता जाहिर की और इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी, प्रो. रणधीर चीका, रणदीप कौल, रोशन ढांडा, अवतार चीका, बलवान कोटडा, धूप सिंह माजरा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान अनेक युवाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की