चण्डीगढ़, 12.10.25- : इमेजिनेशन (द सोल ऑफ़ म्यूजिक) द्वारा लाइव बैंड म्यूज़िकल कंसर्ट जीना यहां-मरना यहां का आयोजन आज पंजाब कला भवन, सेक्टर-16 में हुआ, जिसमें अनेक प्रतिभाशाली गायक कलाकारों ने पुराने गानों का जादू बिखेरा जिनमें राजीव झीगरां, सुनील छाबड़ा, पंकज वर्मा, कर्नल जसविंदर, राजबीर बामनिया, रानी सुमन, रसदीप सिंह, रमेश अनेजा, सुरिंदर कक्कड़, रोहित, हरजीत, गुरदेव नोएल, सुश्री बीके शर्मा, कर्नल बीके शर्मा, आरसी दास, एमपी सिंह, गुलशन सोनी, नैंसी, विक्रम, राजबीर बामनिया व नरेश सैनी आदि शामिल थे।
मुख्य अतिथि मोहिंदर गुजराल (प्रसिद्ध बॉलीवुड एवं पंजाबी फिल्म अभिनेत्री) थीं जबकि सरदार सतवंत सिंह रंगी (वरिष्ठ अधिवक्ता, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय), कैप्टन डॉ. सरदार हरदयाल सिंह मान, आईपीएस (सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर बीएस गिल, वीर चक्र, (सेवानिवृत्त), मेजर जनरल एचजे सिंह, शौर्य चक्र, वीएमएस (सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर एएस जस्सर (सेवानिवृत्त) व विष्णव गांधी, एएजी, पंजाब सरकार सम्मानित अतिथि रहे।
इनकेअलावा क्विज मास्टर किशोर कुमार शर्मा व बीडी शर्मा, संस्थापक, मुहम्मद रफ़ी मेमोरियल सोसाइटी विशेष अतिथि थे एवं डॉ. (कमांडर) विमल पांडे, (पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी, लेप्रोस्कोपिक सर्जन) ने बखूबी मंच संचालन किया। कार्यक्रम की संकल्पना, निर्देशन एवं संगीत संयोजन कर्नल जसविंदर सिंह (सेवानिवृत्त) का था।