करंडोला और दोबड़ कलां में लोक कलाकारों ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से नशे से बचाव का भी दिया संदेश
नादौन 12 अक्तूबर। अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, इस वर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए अधिनियमों तथा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरुकता अभियान के तहत रविवार को नादौन ब्लॉक के गांव करंडोला और मंगली गुगा बड़ा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने राजीव जस्सल की अगुवाई में लोगों को गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित योजनाओं से अवगत करवाया और नशे से बचाव के प्रति भी जागरुक किया।
इन कार्यक्रमों में स्थानीय पंचायत प्रधान सरिता देवी वार्ड पंच केवल सिंह और ग्राम पंचायत करंडोला उप प्रधान रतन चंद बड़ी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
==========================
14 अक्तूबर को सिद्धपुर सब स्टेशन के तहत बिजली बंद रहेगी
धर्मशाला, 12 अक्तूबर: सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल सिद्धपुर सन्तोष कुमार ने सूचित किया है कि 33/11 के.वी सिद्धपुर सब स्टेशन में आवश्यक रखरखाब हेतु 14 अक्तूबर को सुबह 09:00 से कार्य समाप्त होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान फतेहपुर, सिद्धपुर, सुक्कड, होडल, घुरलूनाला, उपाहू, होटल क्लब मोहिन्द्रा,सिद्धबाडी, बागनी, तपोवन, रंसा, बरवाला, झिओल, रक्कडबल्ला, हिमुडा कार्यलय रक्कड़, योल, योल बाज़ार, नरवाणा, लहेसर, बनोरडू, तगरोटी, रमेढ, सिद्धपुर, मोहली (यूनिवर्सिटी), खनियार, सोकनी-दा-कोट, टिल्लू पटोला, दाङनू, चोहला, कंडी, धँलू, रिन्ना, डिक्टु, दाडी, हब्बङ, पासू, शीला, अप्पर दाड़ी, अप्पर बडोल, हब्बड, इंद्रुनाग, बनगोटू, गमरु, आदि गावों मे बिजली बंद रहेगी।
मौसम खराब रहने पर कार्य अगले दिन किया जाएगा।