सोलन-दिनांक 12.10.2025-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले, उत्सव एवं त्यौहार हमारी सभ्यता के परिचायक हैं।
डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सन्होल के मतीवल में दो दिवसीय मेला श्री विजेश्वर महाराज के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व श्री विजेश्वर महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा प्रदेशवासियों के सुखी जीवन व समृद्धि की कामना की।
डॉ. शांडिल ने ग्राम पंचायत सन्होल के गांव क्यार में 05 लाख रुपए से निर्मित क्यार से राजकीय प्राथमिक विद्यालय टटूल तक एम्बुलेंस मार्ग, कोटीखुर्द गांव के वार्ड नम्बर 5 में लगभग 06 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन तथा मतीवल में लगभग 7.75 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक सभागार का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि मेले युवाओं को संस्कृति और परम्पराओं से अवगत करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारी समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं का संस्कृति और परम्पराओं से रू-ब-रू होना आवश्यक है। संस्कृति व परम्पराओं का ज्ञान न केवल युवाओं को सही दिशा दिखाने में अहम हैं वहीं उन्हें नशे से दूर रहने में भी आवश्यक है।
स्वास्थ्य मंत्री ने युवाओं को अपने मानसिक व शारीरिक विकास पर ध्यान केन्द्रीत करने को कहा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ भाग लें। खेल न केवल शारीरिक तौर पर हमें स्वस्थ रखते हैं बल्कि मानसिक तौर पर एकाग्र भी बनाते हैं।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए जहां विभिन्न कल्याकारी योजनाएं आरम्भ की जा रही है वहीं चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को भी भरा जा रहा है।
डॉ. शांडिल ने टटूल क्यार से राजकीय प्राथमिक विद्यालय टटूल तक एम्बुलैंस मार्ग के सम्पूर्ण निर्माण कार्य के लिए 03 लाख रुपए, सामुदायिक भवन विजेश्वर महाराज मंदिर मतीवल के लिए 05 लाख रुपए, कोटी से अमृत सरोवर तक सड़क निर्माण के लिए 02 लाख रुपए, महिला मण्डल मतीवल में सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए तथा मेला समिति को ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी विकास सम्बन्धी मांगों को चरणबद्ध आधार पर पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर कुश्ती व अन्य खेलों का आयोजन भी किया गया।
ग्राम पंचायत सन्होल की प्रधान कुसुम लता, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत सन्होल के उप प्रधान राकेश शर्मा, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, मेला समिति के प्रधान जगदीप ठाकुर, कांग्रेस नेता सुशांत ठाकुर, आशु ठाकुर, अंकुर, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, खण्ड विकास अधिकारी रमेश शर्मा गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।