CHANDIGARH, 11.10.25-भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय कमलम, सेक्टर 33 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत चंडीगढ़ के विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा एवं मेयर चंडीगढ़ हरप्रीत कौर बबला उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस सम्मान समारोह में चंडीगढ़ के ऐसे 50 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों — सामाजिक सेवा, शिक्षा, खेलकूद एवं स्वास्थ्य — में अपनी सेवाओं द्वारा उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इनमें विशेष रूप से पीजीआई चंडीगढ़ के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के डॉ. सुचेत सचदेव, सेक्टर 16 हॉस्पिटल के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. सिमरजीत कौर गिल, सेक्टर 32 के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉ. रवनीत कौर, डॉ. शिखा शारदा, डॉ. निशा सिंगला तथा शिक्षा क्षेत्र से श्रीमती दीपिका, श्रीमती सुखबीर कौर, रिद्धि श्रीवास्तव, भजनलाल मंजू एवं मनप्रीत कौर शामिल रहीं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में समाज की सेवा और उत्कृष्ट योगदान के माध्यम से प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि सेवा और समाज निर्माण का संकल्प लिए एक परिवार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन राष्ट्र सेवा और समर्पण का प्रतीक है, और सेवा पखवाड़ा उनके आदर्शों से प्रेरित होकर समाज के प्रत्येक वर्ग तक सेवा का संदेश पहुंचाने का माध्यम है।

मेयर हरप्रीत कौर बबला ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के ऐसे व्यक्तियों का सम्मान वास्तव में प्रेरणादायक है, जो अपने कार्यक्षेत्र में निष्ठा और समर्पण से समाज को दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव समाजहित और सेवा के कार्यों को प्राथमिकता देती रही है।

इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक संजीव कुमार राणा एवं विशिष्ट अतिथि सम्मान कार्यक्रम के संयोजक रवि रावत ने भी कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और प्रेरणा का संचार करते हैं।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु एवं निरंतर राष्ट्रसेवा के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।