नीलोखेड़ी, 11.10.25- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रेडियो ग्रामोदय 90.4 एफ.एम. के “ग्राम वार्ता” कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका संचालन शुभम राणा ने किया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को समय की प्रमुख आवश्यकता बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने की, जिन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य ही वास्तविक स्वास्थ्य है और स्वस्थ मन ही सशक्त राष्ट्र का आधार है। ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने ध्यान और सकारात्मक सोच को मानसिक शांति का मार्ग बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज को मानसिक रूप से सशक्त बनाना था।
इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. विक्रम सिंह ने मानसिक तनाव के कारणों और उनसे निपटने के व्यावहारिक उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
सभी दर्शकों और श्रोताओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह विषय अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी है।