चौ. अभय सिंह चौटाला ने शोक संदेश भेज कर आईपीएस, आईजीपी वाई पूरन कुमार की अकस्मात मृत्यु पर गहरा दुख एवं अफसोस प्रकट किया, दुखद घटना के दिन ही निष्पक्ष जांच की मांग की थी

अभय सिंह चौटाला स्वयं भी दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार के घर पर शोक प्रकट करने जाते, लेकिन कोर्ट में तारीख होने की वजह से पहुंचने में असमर्थ रहे

कहा - उनकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी दल के नेता घबरा और बौखला गए हैं, इसलिए उन्हें बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेताओं की शह पर शरारती तत्वों के साथ मिल कर एक नकली डॉक्टर्ड (छेड़छाड़ कर बनाई गई वीडियो) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, इस डॉक्टर्ड वीडियो को वे सिरे से नकारते हैं


चंडीगढ़, 11 अक्टूबर। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने आईपीएस, आईजीपी वाई पूरन कुमार की अकस्मात मृत्यु पर गहरा दुख एवं अफसोस प्रकट किया और कहा कि मेरे साथ साथ समस्त इंडियन नेशनल लोकदल परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। जिस दिन यह दुखद घटना घटी थी उसी दिन मीडिया में शोक प्रकट करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की थी।
अभय सिंह चौटाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में उनकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी दल के नेता घबरा और बौखला गए हैं और। इसलिए उन्हें बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने ओच्छे हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेताओं की शह पर शरारती तत्वों के साथ मिल कर एक नकली डॉक्टर्ड (छेड़छाड़ कर बनाई गई वीडियो) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा के नेतृत्व में इनेलो पार्टी की तरफ से पूर्व आईपीएस डा. एमएस मलिक, पूर्व एडीसी डा. सतबीर सैनी 10 अक्टूबर को दिवंगत आईपीएस के घर पर संवेदना प्रकट करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करके आए हैं। मेरी तरफ से पत्र के माध्यम से एक शोक संदेश भी पीड़ित परिवार को दिया गया है जिसमें समस्त परिवार को इस दुख की घड़ी में हमारा हर संभव साथ देने का आश्वासन दिया है। ‘‘मुझे स्वयं भी उनके घर पर शोक प्रकट करने जाना था लेकिन मेरी कोर्ट में तारीख होने की वजह से पहुंचने में असमर्थ रहा’’। एक बार फिर से पीड़ित परिवार को आश्वस्त करता हूं कि इनेलो पार्टी उनके साथ खड़ी है और दिवंगत वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव लड़ाई लडऩे को तैयार है।