अग्रोहा धाम में 18 अक्टूबर को धनतेरस पर विशेष पूजा-हवन व भंडारा का आयोजन होगा- बजरंग गर्ग

केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम करवाया जा रहा है- बजरंग गर्ग

अग्रसेन जी के कार्यकाल को 5149 साल बीतने के बाद भी याद किया जा रहा है और सदियों तक याद किया जाएगा- बजरंग गर्ग

वैश्य समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं- बजरंग गर्ग- बजरंग गर्ग
हिसार, 11.10.25-- अग्रवाल समाज सिवानी की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रवाल समाज सिवानी ने अग्रोहा धाम में हर प्रकार का सहयोग करने का आह्वान किया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है। जिसके साथ देश व प्रदेश की जनता की आस्था जुडी हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 18 अक्टूबर को धनतेरस पर विशेष पूजा-हवन व भंडारा का आयोजन होगा। अग्रोहा धाम में हर देवी-देवताओं के त्योहार पर भव्य कार्यक्रम होते हैं। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी थी, जिसका इतिहास 5149 साल पुराना है। महाराजा अग्रसेन जी का महल 125 एकड़ में बना हुआ था जो अब टीलें के रूप में बदल चुका है। केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम करवाया जा रहा है। अग्रोहा टीलें की खुदाई होने पर खुदाई में बेशुमार कीमती सामान मिलेगा क्योंकि महाराजा अग्रसेन जी के भंडार धन व अन्न से हमेशा भरे रहते थे। महाराजा अग्रसेन जी ने हमेशा धन को अपनी प्रजा के हित में खर्च किया। यहां तक कि उनके राज्य में अकाल आने पर धन व अन्न के सारे भंडार खाली कर दिए थे ताकि प्रजा को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। महाराजा अग्रसेन जी के कार्यकाल को 5149 साल बीतने के बाद भी याद किया जा रहा है और सदियों तक याद किया जाएगा।

बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।इस अवसर पर राजेश केडिया, नरेश केडिया, रतनलाल गर्ग, कृष्ण फोगला, ऋषि राज गर्ग, एन के गोयल, भादरमल गोयल, आनंद गोयल, दीनदयाल मित्तल, हीरालाल बंसल, सुरेश गर्ग, राम भगत बंसल, विनोद अग्रवाल, पवन कुमार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।