शिमला:28.08.25- हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा, बादल फटने तथा फलैश फ्लडस से हो रहे अंधाधुन्ध नुकसान तथा सदस्यों द्वारा सदन में लगातार उठाए जा रहे विषयों का सदन में संज्ञान लेते हुए पिछले कल निर्णय लिया था कि वह स्वयं एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर हिमाचल सरकार, लोक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा उचित दिशा निर्देश देंगे। पठानियां ने कहा कि विधान सभा की उच्च स्तरीय समिति द्वारा बैठक में तय निर्णयों को अक्ष:रक्ष: लागू करना होगा यदि कोई भी कोताही बरती गई तो उसे सदन की अवमानना माना जाएगा।

इस बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, प्रबोध सक्सैना, हि0प्र0 पुलिस प्रमुख, अशोक तिवारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के शिमला क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबन्धक कर्नल अजय सिंह बरगोती, उप- महाप्रबन्धक राकेश दीपक, उप-प्रबन्धक अमित प्रभात, सचिव लोक निर्माण विभाग, हि0प्र0 अभिषेक जैन, संयुक्त सचिव लोक निर्माण विभाग हरबंस ब्रेस्कॉन तथा परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद थे।

बैठक उपरान्त मिडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए पठानियां ने कहा कि बैठक में हर पहलू पर गम्भीरता तथा गहनता से चर्चा की गई तथा उचित दिशा – निर्देश जारी किए गए । पठानियां ने कहा कि केन्द्र सरकार के अधीन विशेषकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी लोक निर्माण मंत्री तथा सचिव लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय बनाए रखेंगे तथा जब भी आवश्यकता हो उन्हें ब्रीफ करेंगे।

पठानियां ने कहा कि हि0प्र0 भी भारत का हिस्सा है तथा कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक हम एक हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी हि0प्र0 में लगभग 850 किलोमीटर सड़कों (4 लेनिंग) का निर्माण कर रहा है जिसमें प्रदेश का हित जुड़ा है तथा हि0प्र0 सरकार की लोगों के प्रति जवाबदेही है इसलिए समय – समय पर उत्पन्न होने वाली स्थिती से वाफिक करवाने के लिए यह आवश्यक है कि ये अधिकारी लोक निर्माण मंत्री तथा सचिव लोक निर्माण विभाग को रिर्पोट करते रहेंगे।

पठानियां ने कहा ‍कि हालांकि 4 लेनिंग का कार्य मात्र 5 या 6 जिलों में चल रहा है जिस कारण भू- स्खलन भी हो रहा है तथा सड़कें अवरूद्व हा रही हैं इन राजमार्गो को जल्द बहाल किया जाए तथा लोगों के नुकसान को देखते हुए इसके लिए कोई ठोस नीति बनाने पर शीध्र विचार करे। पठानियां ने कहा कि उन्होने उचित दिशा – निर्देश दे दिए हैं शायद अब भविष्य में बैठक की आवश्यकता न पड़े ये सभी अधिकारी समय – समय पर रिर्पोटिंग करते रहेंगे। यदि आवश्यकता महसूस हुई तो आगे भी बैठक की जा सकती है। पठानियां ने कहा कि अब सत्र के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का एक वरिष्ठ अधिकारी भी अधिकारी दीर्घा में बैठेगा तथा प्राधिकरण से सम्बन्घित पूछे गए प्रश्नों की लोक निर्माण मंत्री को ब्रिफिंग देता रहेगा ताकि सदन को वह सही स्थिती से अवगत करवा सके।

बैठक में पठानियां ने मुख्य सचिव को जल्द से जल्द प्रथम चरण में उपमण्डल से जिला मुख्यालय तथा फिर पंचायतों से जोड़ने वाली सड़कों की बहाली का कार्य तेजी से करने के लिए तथा हि0प्र0 पुलिस प्रमुख को जहाँ स्थिती खराब है वहाँ अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए ताकि परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके तथा परेशानी में फॅसे लोगों के साथ उचित समन्वय, अच्छा व्यवहार बनाए रखते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें।

पठानियां ने कहा कि मणिमहेश यात्रा में फँसे तीर्थ यात्रिओं के लिए निकासी अभियान संचालित किया गया है। कुल 3280 तीर्थ यात्रिओं को (जिसमें 1730 पुरूष, 1259 महिलाएँ तथा 280 बच्चे शामिल हैं) को सुरक्षित निकाला गया है। मणिमहेश यात्रा में बीमार व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया है। पठानियां ने कहा कि अवरूद्व पड़े मार्गों को खोलने का कार्य युद्व स्तर पर चला है। रात को 2:00 बजे तक सड़कों को बहाल करने का कार्य चला है।

पठानियां ने कहा कि यदि कल मौसम साफ हुआ तो वह सुबह 8 बजे स्थिती का जायजा लेने के लिए हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुँचेंगे तथा हर तरह की सुविधाएँ प्रदान करने का प्रयास करेंगे। मौसम खराब होने की स्थिती मे वह 2:00 बजे शिमला से चम्बा के लिए सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे तथा सामान्य स्थिती बहाल करने के लिए जिला प्रशासन को उचित दिशा – निर्देश देंगे तथा ग्राऊँड जीरो पर स्थिती को स्वयं मॉनिटर करेंगे