करनाल, 28.08.25- । राजीव गांधी पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान नीलोखेड़ी में खंड बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) एवं कलायत (कैथल) के पंचायत समिति सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत समिति सदस्यों को पंचायती राज प्रणाली, ग्रामीण विकास योजनाओं और प्रभावी नेतृत्व से जुड़ी व्यवहारिक जानकारी उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने शिरकत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि – “भारत की आत्मा गांवों में बसती है। पंचायतें लोकतंत्र की नींव और असली ताकत हैं। समिति सदस्यों का दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को समझें और विकास कार्यों को पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ धरातल तक पहुँचाएँ। यदि गांव सशक्त होंगे तो भारत की प्रगति स्वतः सुनिश्चित होगी।”
डॉ. चौहान ने कहा कि ग्राम सभाओं का आयोजन नियमानुसार और नियमित रूप से होना चाहिए, क्योंकि ग्राम सभा ही ग्रामीण लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने यह भी बताया कि चालू वित्त वर्ष में ब्लॉक पंचायत विकास योजना (BPDP) बनाने में सभी सदस्य अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे व प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों का क्रियान्वयन करवाए।
उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण के साथ साथ युवाओं की भागीदारी पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
प्रधानाचार्या डॉ. सोनिका भट्टी ने निदेशक का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर लेक्चरर डिंपी मल्होत्रा, लेक्चरर वीरेंद्र ग्रेवाल, नारायण दत्त, देशराज, लखविंदर, कृष्ण खत्री और सौरभ अरोड़ा भी उपस्थित रहे।