करनाल, 27.08.25- । महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के विद्यार्थी विश्वविद्यालय का अपना छात्रावास भवन बनने तक हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के छात्रावास भवन का उपयोग कर सकेंगे। इस संबंध में आज ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक कार्यालय में संपन्न एक बैठक में संस्थान और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच सैद्धांतिक सहमति बनी।

इस आशय के प्रस्तावित समझौते पर विमर्श के लिए आज महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. मल्होत्रा अपने सहयोगियों सहित हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान पहुँचे। संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कुलपति एवं उनके दल का स्वागत किया और दोनों संस्थानों के बीच छात्रावास व्यवस्था को लेकर औपचारिक चर्चा की।

निदेशक डॉ चौहान ने बैठक के बाद बताया कि समझौता पत्र के कुछ उपबंधो पर लोक निर्माण विभाग से स्पष्टीकरण व संस्तुति विश्वविद्यालय प्राप्त करेगा ताकि इसे बेहतर वे संगत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि इसी सत्र से विद्यार्थियों को यह सुविधा मिल सके। दोनों पक्षों ने इसे शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में आपसी सहयोग की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य डॉ सुशील मेहता, प्रोफेसर संदीप भारद्वाज एवं दोनों संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।