शिमला, 27.08.25-: आज दिनाँक 27 अगस्त, 2025 को पूर्वाह्न 10:30 बजे हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां की अध्यक्षता में आयोजित कार्यसलाहकार समिति की बैठक में इस सप्ताह होने वाली कार्यवाही को अन्तिम रूप दिया गया। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, समिति सदस्य अनिल शर्मा तथा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक एवं समिति सदस्य सुख राम चौधरी मौजूद थे। बैठक में इस सप्ताह सदन के अन्दर होने वाली कार्यवाही तथा कार्यसूची की रूपरेखा तैयार की गई तथा सदन में चर्चा हेतु लाए जाने वाले विषयों पर भी अन्तिम मोहर लगाई गई।
इस सत्र के दौरान दो गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस 21 व 28 अगस्त निर्धारित किए गए हैं जिसमें 21 अगस्त को नियम 101 के तहत चार स्वीकृत संकल्प सदन में प्रस्तुत किए गए जिस में से तीन पर चर्चा की गई जबकि एक संकल्प 28 अगस्त को प्रस्तावित गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस में चर्चा हेतु लाया जाएगा। यह संकल्प सदस्य जीत राम कटवाल का है जिसमें “राज्य सरकार को इको- टूरिज्म नीति और हिमालयी परिस्थितिकी के संरक्षण की समीक्षा करनी चाहिए” पर चर्चा की जाएगी। जबकि 28 अगस्त के लिए नियम 101 के अन्तर्गत गैर सरकारी सदस्य दिवस हेतु तीन संकल्प स्वीकृत हुए हैं जिसमें प्रथम संकल्प सदस्य सुख राम चौधरी का है जिसमें “यह सदन सरकार से सिफारिश करता है कि बरसात के दिनों में नदी- नालों और खड्डों मे सिल्ट के कारण उपजाऊ भूमि नष्ट होने पर हुए नुकसान की भरपाई हेतु नीति बनाने पर विचार करे” तथा दूसरा स्वीकृत संकल्प सदस्य विपिन सिंह परमार का है जिसमें “ सरकारी सम्पतियों को लम्बी अवधि के लिए लीज पर देने की प्रक्रिया पर यह सदन नीति बनाने पर विचार करे” जबकि तीसरा संकल्प सदस्य डॉ0 जनक राज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें “ यह सदन सरकार से सिफारिश करता है कि प्रदेश की जरूरतों के हिसाब से शिक्षा नीति बनाने पर विचार करे”।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी सदस्यों को संक्षेप में अपना वक्तव्य रखना चाहिए ताकि सभी संकल्पों पर चर्चा हो सके। उन्होने कहा कि गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस का समय नियमानुसार सायं 5:00 बजे तक निर्धारित है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता।