क्षतिग्रस्त सड़कों-पेयजल योजनाओं की बहाली को युद्वस्तर पर करें कार्य: डीसी
इंदौरा उपमंडल में प्रभावितों के लिए संचालित किए जा रहे तीन रिलीफ कैंप
राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतने के निर्देश
धर्मशाला, 27 अगस्त। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों तथा पेयजल, सिंचाई योजना की मरम्मत के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं इस बाबत आईपीएच तथा लोक निर्माण विभाग से क्षतिग्रस्त सड़कों तथा पेयजल योजनाओं की रिपोर्ट भी मांगी गई है ताकि क्षतिग्रस्त सड़कों तथा पेयजल योजनाओं की मरम्मत के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
बुधवार को एनआईसी के सभागार में बारिश से हुए नुक्सान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में 65 के करीब संपर्क मार्ग बाधित हुए हैं वहीं 92 के करीब पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं इन सभी स्कीमों की बहाली के लिए युद्व स्तर पर कार्य चल रहा है।
उन्होंने उपमंडलाधिकारियों को राहत तथा पुनर्वास के कार्यों को तत्परता से पूर्ण करने के लिए कहा गया है। प्रभावितों को फौरी राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इंदौरा उपमंडल में भारी बरसात के चलते करीब 820 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है इस समय करीब तीन रिलीफ कैंप इंदौरा उपमंडल में स्थापित किए गए हैं ताकि प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मानसून के सीजन में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश स्वास्थ्य तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दिए गए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को बड़ा भंगाल में राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने भारी बारिश के चलते फसलों को हुए नुक्सान की रिपोर्ट तैयार के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए गए इसके साथ ही नेशनल हाइवे के अधिकारियों को भी निर्माण कार्य के चलते हुई क्षतिग्रस्त सड़कों इत्यादि की मरम्मत के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग, कृषि तथा उद्यान विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
====================================
31 अगस्त तक करें बिजली बिलों का भुगतान
धर्मशाला, 27 अगस्त: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-2, धर्मशाला रमेश धीमान ने सूचित किया है कि उपमंडल के तहत कोहाला, मटौर, अनसोली, झीयोल, मसरेहड़, सुक्कड़, तरेम्बलू, मंदल, मनेड़, वनबाला, चैतडू़, बगली, कंद्रेड़, गंगभैरो, सकोह, चेलियां, जवाहर नगर, दाड़ी, बड़ोल, सुधेड़, सराह तथा पास्सू इत्यादि के विद्युत उपभोक्ता अपने-अपने बिलों को भुगतान 31 अगस्त, 2025 तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिजली का बिल जमा न होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।