कलेक्टर रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने अपना पक्ष रखा

कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी के कारण मध्यवर्गीय व्यापारी और छोटा गरीब किसान मकान नहीं ले सकता: अदित्य देवीलाल

गुरूग्राम का गोल्फ कोर्स रोड जहां हिन्दुस्तान के सबसे अमीर लोग रहते हैं और एक फ्लैट का रेट 190 करोड़ रूपए है, वहां पर 10-30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, दूसरी तरफ फतेहाबाद जिला है जहां सारी किसानी है वहां पर 133 प्रतिशत वृद्धि हुई है तो समान वृद्धि कहां है?

मध्यवर्गीय व्यापारी और छोटा गरीब किसान हित में कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी को तुरंत लिया जाए वापिस

चंडीगढ़, 27 अगस्त। कलेक्टर रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखते हुए सदन में इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में जमीनों और प्लाटों के कलेक्टर रेट में बेतहाशा वृद्धि किसी भी रूप में व्यावहारिक दृष्टि से सही नहीं है। जब भी कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी होती है तो जनता पर अनावश्यक बोझ पड़ता है। कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी के कारण मध्यवर्गीय व्यापारी और छोटा गरीब किसान के हाथ में इतना पैसा नहीं होता कि वो मकान ले सके। एक किसान हर साल मेहनत करके एक आध किला साथ लगती जमीन खरीदता है लेकिन इस वृद्धि के कारण उसके हाथ से यह मौका भी निकल जाता है। लोग शहरों में कालोनियों में रहते हैं उन पर भी इसका विपरीत असर पड़ता है। अदित्य ने विभिन्न राज्यों का तुलनात्मक उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले एक साल में मुंबई में 4-6 प्रतिशत, यूपी में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं तमिलनाडु और तेलंगाना में कोई वृद्धि नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में कहा कि उन्होंने समान वृद्धि की है जो कि बिल्कुल निराधार है। गुरुग्राम का गोल्फ कोर्स रोड जहां हिन्दुस्तान के सबसे अमीर लोग रहते हैं और एक फ्लैट का रेट 190 करोड़ रूपए है, वहां पर 10-30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दूसरी तरफ फतेहाबाद जिला है जहां सारी किसानी है वहां पर 133 प्रतिशत वृद्धि हुई है तो समान वृद्धि कहां है? मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजस्व गड़बडिय़ों को रोकने के लिए यह वृद्धि की गई है। यह भी निराधार बात है क्योंकि कोई तहसील ऐसी नहीं है जहां बिना पैसे दिए रजिस्ट्री हो जाए। अगर गड़बडिय़ां रोकनी है तो तहसील में सिकंजा कसें ताकि तहसीलदार भ्रष्टाचार न कर सके। घाटा पूरा करने के लिए कोई और तरीका निकाल सकते हैं। अदित्य ने कलेक्टर रेट में बढ़ौतरी को तुरंत वापिस लेने का अनुरोध किया।
==================================================
मानसून सत्र के शून्यकाल में विधायक अर्जुन चौटाला ने रानियां और डबवाली हलके के गावों में पानी की किल्लत का मुद्दा उठाया

चंडीगढ़,27.08.25- मानसून सत्र के आखिरी दिन बुधवार को शून्यकाल में रानियां से इनेलो के विधायक अर्जुन चौटाला ने रानियां और डबवाली हलके के गावों में पानी की किल्लत पर बोलते हुए कहा कि जहां प्रदेश में कई जगह बाढ़ की समस्या है वहीं लगभग 8 से 9 गांव ऐसे हैं जहां न तो पीने का पानी है और न ही सिंचाई का पानी है। ग्राउंड वाटर भी खराब हो चुका है। इन गांवों के पास से एमएनके नहर जाती है लेकिन उसमें भी पर्याप्त पानी नहीं है। जहां से एमएनके नहर शुरू होती है उसके 150 फीट पर घग्गर से निकली हुई फ्लडी नहर आकर खत्म होती है। अर्जुन ने अनुरोध किया कि इस फ्लडी नहर में लिफ्टिंग स्टेशन लगा कर एमएनके नहर के अंदर पानी दिया जा सकता है। इस लिफ्टिंग स्टेशन की लागत सिर्फ डेढ़ करोड़ रूपए है जो बहुत ज्यादा नहीं है। इसके लगने से हजारों लोगों को फायदा होगा।
दूसरा, अर्जुन चौटाला ने कहा कि शिक्षा एक अति महत्वपूर्ण मुद्दा है जो पक्ष और विपक्ष के वाद विवाद में छूट गया। आज ए-आई का जमाना है और हमारे देश के बच्चों का मुकाबला अमेरिका और चीन जैसे देशों के युवाओं के साथ है। ए-आई की शिक्षा प्राप्त करने के लिए कोडिंग की जरूरत होती है और रस्पबेरी एक ऐसी कंपनी है जो बहुत ही किफायती कंप्यूटर बनाती है जिसकी कीमत बीस हजार रूपए से भी कम है। इसके उपर न वीडियो देख सकते हैं और न ही गेम खेल सकते हैं सिर्फ कोडिंग सिखाई जा सकती है। अगर पूरे प्रदेश के 500 स्कूलों में 20 कंप्यूटर प्रति स्कूल भी लगा दिए जाएं तो बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा।