चंडीगढ़, 14.08.25-। महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ के प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीमती सिकंदरा देवी मल्टीमीडिया हाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। बच्चों ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए। हंसते गाते धूम मचाते चलते जाएंगे हम नन्हे राही, मेरा मुल्क मेरा देश आदि मनमोहक प्रस्तुति से सबको मंत्र मुक्त कर दिया। डॉ विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि राज विज और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेम विज को सिरोपा पहनाकर और राष्ट्रीय ध्वज देकर स्वागत किया। नन्ना मुन्ना राही हूं, सुनो गौर से दुनिया वालो, वंदे मातरम, चक दे इंडिया, देश रंगीला मेरा, सारे जहां से अच्छा, ए मेरे वतन के लोगों आदि देशभक्ति गीतों पर खूब थिरके। मुख्य अतिथि राज विज ने

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमें देश पर मर मिटने वाले शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज ने कहा कि
देश के वीर जवानों के कारण ही आज हम आजादी का लुल्फ उठा रहे हैं। हम देश पर शहीद होने वाले अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हर नागरिक को अपने देश के प्रति वफादार रहना चाहिए।

स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी भरी जाती है। उन्होंने सभागार में उपस्थित गणमान्य विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।