नीलोखेड़ी/करनाल। राजीव गांधी राज्य पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज गरिमापूर्ण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ चौहान ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि लोकतंत्र की धड़कन हैं। आपके हाथ में गाँव का भविष्य है। कोशिश कीजिए कि अपने कार्यकाल के अंत में आपके गाँव के लोग कहें— हाँ, यह प्रतिनिधि हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी संभव है जब वे स्वयं सक्रिय रूप से ज़रूरतमंद तक पहुँचाएँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की प्राचार्या डॉ. सोनिका भट्टी ने की।
कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से आए पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। हरियाणा में कुल 6,226 ग्राम पंचायतें और 126 पंचायत समितियाँ कार्यरत हैं, जो लगभग 1.8 करोड़ ग्रामीण आबादी की सेवा करती हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिनिधियों को स्थानीय शासन, पारदर्शी वित्तीय प्रबंधन, जनभागीदारी, डिजिटल गवर्नेंस और ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की व्यावहारिक जानकारी देना था।
दो दिनों के दौरान मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला एवं बाल विकास योजनाएँ, आदि जैसे विषयों पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए गए।
डॉ. चौहान ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा “आज़ादी हमें विरासत में नहीं मिली। यह हमारे महान पूर्वजों के बलिदान, संघर्ष और अटूट साहस की अमूल्य कीमत पर मिली है। विभाजन के दर्द को याद करना हमें यह सिखाता है कि हमें अपनी एकता, स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा करनी है।”
डॉ चौहान ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि यह न केवल राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी है।
कार्यक्रम समापन सत्र में कई प्रतिनिधियों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण ने उनकी कार्यशैली को दिशा देने में मदद की है। उन्होंने वादा किया कि वे अपने गाँव में कम से कम एक बड़ा और स्थायी विकास कार्य अवश्य करेंगे, जो उनकी पहचान बनेगा।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. सोनिका भट्टी ने मुख्य अतिथि, सभी विशेषज्ञों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण ग्रामीण विकास को गति देने और लोकतंत्र को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होंगे।
इस अवसर पर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के संकाय सदस्य संदीप भारद्वाज, सुशील मेहता , कमलदीप सांगवान , लेक्चरर वीरेंद्र ग्रेवाल, डिंपी मल्होत्रा, सौरभ अरोड़ा, ओर रिसोर्स पर्सन देशराज , लखविंदर कुमार और नारायण दत्त भी उपस्थित रहे।