बिलासपुर में जिला पत्रकार संघ की बैठक संपन्न, मीडिया जगत की चुनौतियों सहित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

बिलासपुर, 13 अगस्त 2025-जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जिला पत्रकार संघ की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधीक्षक संदीप धवल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उपायुक्त राहुल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और सरकार व प्रशासन को अधिक जवाबदेह बनाने में इनकी अहम भूमिका है। उन्होंने पत्रकारों से सनसनीखेज समाचारों से बचने तथा सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोग भी हैं जो सरकारी दफ्तरों तक आसानी से नहीं पहुंच पाते या जानकारी के अभाव में अपने कार्य पूरे नहीं कर पाते, ऐसे में पत्रकारों का दायित्व है कि वे उन्हें न केवल सूचित करें, बल्कि जागरूक भी बनाएं।

पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने कहा कि पत्रकार और पुलिस के बीच बेहतर संवाद व समन्वय से समाज में पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलती है। उन्होंने निष्पक्ष व तथ्यपरक रिपोर्टिंग को लोकतांत्रिक ढांचे के लिए आवश्यक बताया और फेक न्यूज़ तथा अफवाहों के विरुद्ध सतर्क रहने की अपील की।

बैठक में पत्रकारिता के मौजूदा परिदृश्य पर भी चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने कहा कि डिजिटल मीडिया के तेज़ विस्तार, सोशल मीडिया पर अनियंत्रित खबरों के प्रसार, फेक न्यूज़, और विज्ञापन आधारित दबाव के कारण पत्रकारों के सामने नई चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं।

वरिष्ठ पत्रकार अरुण डोगरा ने कहा कि यह मंच ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने और अपनी बात रखने का अवसर प्रदान करता है। बैठक में 10 से अधिक वरिष्ठ पत्रकारों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर पत्रकार महासंघ द्वारा सभी पत्रकारों को पहचान पत्र भी वितरित किए गए।

बैठक में महासचिव विजय कुमार, संयोजक कश्मीर सिंह ठाकुर सहित 50 से अधिक पत्रकार उपस्थित रहे।

==================================

नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
जिला मुख्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उपायुक्त ने दिलाई शपथ

बिलासपुर, 13 अगस्त 2025-नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और शैक्षणिक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय में नशे के विरुद्ध जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बचत भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

उपायुक्त ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त तक जिले के विभिन्न विभागों द्वारा नशा एवं मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाने हेतु विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें युवाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों को भीतर से खोखला कर देती है। यह न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाती है, बल्कि आत्मविश्वास, कार्यक्षमता और सोचने-समझने की क्षमता को भी खत्म कर देती है। उन्होंने कहा कि कई बार युवा साथियों के दबाव, गलत संगत या जिज्ञासा के कारण नशा करना शुरू कर देते हैं, जो धीरे-धीरे जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है।

उपायुक्त ने विद्यार्थियों से उनके जीवन के लक्ष्य और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपने सपने साझा किए। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अभिभावक बच्चों को इस बुरी आदत से दूर रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। “जीवन में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक हैं, इन्हीं चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ना ही असली सफलता है।”

उन्होंने युवाओं को नशे से बचने के लिए खेलों से जुड़ने की सलाह दी। खेल न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रतिदिन जिले के विभिन्न स्थानों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और शीघ्र ही विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग व ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने नशा मुक्ति विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल, प्रधानाचार्य श्याम लाल, तहसील कल्याण अधिकारी बनीता बंसल, एसएमसी अध्यक्ष क्रांति शर्मा, उपप्रधानाचार्य, शिक्षकगण और विद्यालय के सभी छात्र उपस्थित रहे।