शिमला: दिनाँक: 13.08.2025 -आज दिनाँक 13 अगस्त, 2025 को विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में याचिका समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष एवं याचिका समिति के सभापति कुलदीप सिंह पठानियां द्वारा की गई।

इस बैठक में समिति सदस्य चन्द्रशेखर, नीरज नैय्यर, रीना कश्यप, कमलेश ठाकुर तथा अनुराधा राणा शामिल हुई। याचिका समिति को अभी तक कुल 55 याचिकाएँ आमजन से प्राप्त हुई हैं जिन पर समिति द्वारा निरन्तर सुनवाई करते हुए अधिकतर याचिकाओं का निपटारा किया गया है जबकि कुछ याचिकाएँ विभागीय उत्तर उपलब्ध न होने के कारण लम्बित पड़ी हैं जिसके लिए समिति ने अधिकारियों को शीघ्र उत्तर उपलब्ध करवाने के आदेश देते हुए इसका शीघ्र निपटारा करने की इच्छा जाहिर की है।

कुल 55 याचिकाओं में समिति के समक्ष शिक्षा विभाग की 13, राजस्व विभाग की 11, महिला एंव बाल विकास विभाग की 1, परिवहन विभाग की 1, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की 3, ग्रामीण बैंक की 1, जल शक्ति विभाग की 1, वन विभाग की 3, विविध पत्राचार से 10 तथा लोक निर्माण विभाग की 6 याचिकाएँ प्राप्त हुई। आज की बैठक में समिति ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व तथा गृह) का राजस्व तथा गृह विभाग से सम्बन्घित याचिकाओं पर मौखिक साक्ष्य लिया तथा आज के लिए समिति के समक्ष प्रस्तुत राजस्व विभाग की 11 तथा गृह विभाग की दो याचिकाओं की सुनवाई करते हुए चार याचिकाओं का निपटारा किया गया तथा शेष याचिकाओं में विभागीय सचिवों से शीघ्र उत्तर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए ताकि इन याचिकाओं का शीघ्र निपटारा किया जा सके।

बैठक के दौरान समिति ने शिक्षा विभाग की 12, विद्युत विभाग की 1, सैनिक कल्याण विभाग की 1 याचिका पर सचिव (शिक्षा, विद्युत व सैनिक कल्याण) का मौखिक साक्ष्य लिया गया। मौखिक साक्ष्य के दौरान शिक्षा सचिव के उत्तरों से सन्‍तुष्ट होने के उपरान्त समिति ने शिक्षा विभाग की 6 याचिकाओं व विद्युत विभाग की 1 याचिका का निपटारा करते हुए अभ्यर्थियों को सूचित करने का निर्णय लिया जबकि सैनिक कल्याण विभाग की एक याचिका पर समिति अगली बैठक में निर्णय लेगी। इस अवसर पर चर्चा के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि 28 वर्षों के पश्चात जनता को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु याचिका समिति का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि जिन लोगों के पास न्यायलय जाने के लिए धन नहीं है वे याचिका समिति को सीधे आवेदन कर शीघ्र न्याय पा सकते हैं। बैठक में विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी मौजूद थे।

(हरदयाल भारद्वाज)

संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,

हि0 प्र0 विधान सभा।