फर्जी वोटरों पर श्वेत पत्र लाए चुनाव आयोग, पूरा डाटा होने के बाद भी गड़बड़ियां क्यों? – दुष्यंत चौटाला

सितम्बर तक जेजेपी संगठन नवनिर्माण की प्रक्रिया पूरी, बड़े स्तर पर मनाएंगे पार्टी का स्थापना दिवस - दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 13 अगस्त। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनाव आयोग से फर्जी वोटरों के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। दुष्यंत चौटाला ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में हाल ही में शुरू की गई वोटर लिस्ट की सफाई की प्रक्रिया पहले क्यों नहीं की गई? पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को टारगेट करके वोटर लिस्ट से फर्जी वोट हटाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन यह काम लोकसभा चुनाव से पहले क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि फर्जी वोटरों की समस्या सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में इसका असर दिखेगा। बुधवार को दुष्यंत चौटाला सिरसा और हिसार जिले के दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे।

दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि एक ही वोटर आईडी नंबर पर दो या तीन जगह वोटर कार्ड पाए जाने की घटनाएं गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पास पूरा डेटाबेस होने के बावजूद ऐसी गड़बड़ियां क्यों हो रही हैं? यह एक बड़ा सवाल है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी मांग करती है कि चुनाव आयोग इस मुद्दे पर जनता के सामने श्वेत पत्र जारी करे और फर्जी वोटरों के मामले की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करे। दुष्यंत चौटाला ने जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग को अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि जब सारा डेटा आयोग के पास है, तो फर्जी वोटरों की समस्या कैसे बनी हुई है? यह एक गंभीर मुद्दा है और जनता को इसका जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता सब कुछ देख रही है। उन्होंने कहा कि चाहे वह हरियाणा में अपराध का बढ़ता ग्राफ हो या चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ियां, जनता सब समझ रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी जनता की आवाज को और मजबूत करेगी और उनके हितों के लिए लड़ाई लड़ेगी।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि 15 से 25 अगस्त तक जेजेपी की सभी जिला कार्यकारिणी और राज्य इकाई का गठन पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद हलका स्तर पर कार्यकारिणी का गठन होगा। उन्होंने कहा कि सितंबर तक जेजेपी का संगठन पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और इसके बाद जेजेपी का स्थापना दिवस 9 दिसंबर को प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर दिन रात मेहनत करें।

========================================

चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनाव की तैयारी में जुटी इनसो, मजबूती से लड़ेंगे चुनाव - दिग्विजय चौटाला

चुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला ने युवाओं की लगाई ड्यूटी

चंडीगढ़, 13 अगस्त। जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो चंडीगढ़ में होने वाले पीयू छात्र संघ चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पंजाब यूनिवर्सिटी में लगातार महासचिव, सचिव के पद में फतेह हासिल करने वाली इनसो इस बार मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और युवाओं की आवाज बुलंद करेगी। यह बात जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कही। बुधवार को दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी के युवा नेताओं के साथ छात्र संघ चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया और उन्हें महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि चंडीगढ़ में इनसो पीयू और सभी कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करके नया इतिहास रचेगी। दिग्विजय ने कहा कि चंडीगढ़ में इनसो लगातार छात्रों के बीच रहकर उनके मुद्दों को उठा रही है और छात्र हित से किए अपने वादों को पूरा करके दिखा रही है इसलिए इनसो के प्रति युवाओं का क्रेज खासा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर जेजेपी ने अनेक युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी है। दिग्विजय ने कहा कि चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव को लेकर जसविंदर सिंह खेहरा, सोमबीर सिंह, मनोज जोरासी, सचिन चंदौली, राजेश पायलट, पंकज पंवार को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।