राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा
सरकाघाट, 13 अगस्त-सरकाघाट में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बुधवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) सरकाघाट का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आयोजन की पूर्व निर्धारित रूपरेखा के अनुरूप की जा रही तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह से जुड़े सभी आवश्यक प्रबंध समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरे किए जाएं ताकि कार्यक्रम गरिमा व उत्साह के साथ संपन्न हो सके।
इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, परेड की रिहर्सल, मंच की व्यवस्था, अतिथियों एवं आम जनमानस के बैठने की व्यवस्था, जलपान, चिकित्सा सहायता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, यातायात प्रबंधन, अग्निशमन सेवाओं की तैनाती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ, मैदान की साफ-सफाई और साज-सज्जा से संबंधित तैयारियों की गहन समीक्षा की।
उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन हो तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह सजग और तैयार रहे। इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्थानीय संस्कृति की झलक तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने वाले कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि यह समारोह प्रदेश की शान का प्रतीक है, अतः इसके आयोजन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा समयसीमा के भीतर समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी मंडी साक्षी वर्मा, एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह, एएसपी सचिन हिरेमठ, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, एसडीएम धर्मपुर जोगिन्द्र पटियाल, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, तहसीलदार सरकाघाट मुनीष कुमार, तहसीलदार धर्मपुर, नायब तहसीलदार सरकाघाट, नायब तहसीलदार धर्मपुर, अन्य प्रशासनिक अधिकारी व आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
====================================
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का ऑनलाइन सत्यापन शुरू
मंडी, 13 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के ऑनलाइन सत्यापन (ई-केवाईसी) के लिए नया मोबाइल ऐप तैयार किया है। जिला कल्याण अधिकारी समीर ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से विभाग ने सभी लाभार्थियों के सत्यापन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है, ताकि उन्हें पेंशन सुचारू रूप से उनके बैंक अथवा डाकघर के बचत खातों में प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 1 लाख 37 हजार 603 लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। सभी लाभार्थियों से 31 अगस्त, 2025 से पहले नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना ई-केवाईसी सत्यापन करवाने का आग्रह किया गया है। जिले के 3004 आंगनवाड़ी केंद्रों में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सत्यापन से संबंधित जानकारी एवं समस्या निवारण के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक, तहसील कल्याण अधिकारी अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
==============================================
गोहर में किसानों को ऑफ सीजन मटर और गोभी के बीज वितरित
आधुनिक तकनीकों से फसल उत्पादन बढ़ाने की दिशा में पहल
मंडी, 13 अगस्त। उपमंडल गोहर में ब्लॉक परियोजना प्रबंधन इकाई (बीपीएमयू) ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जाइका) के सहयोग से आठ सिंचाई परियोजना स्थलों पर किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले ऑफ सीजन मटर और गोभी के बीज वितरित किए। इनमें एफआईएस सुरथी-थाची, गद्दीमन-मझोठी, देओली-देलग टिक्करी, बरजोहडू-कोट, सन्दोआ, खरखन खड्ड-लेहोटी, नोगी खड्ड-काण्डलू और काण्डलू-बिठरी शामिल हैं।
इस अवसर पर लगभग 125 किसानों को बीज उपलब्ध कराए गए। ऑफ सीजन बीज ऐसी किस्मों के होते हैं जो मौसम और तापमान के उतार-चढ़ाव को सहन कर, सामान्य समय के अलावा भी बेहतर उपज देते हैं। इनसे किसान गर्मी और बरसात में भी फसल ले पाते हैं, जिससे उन्हें बेहतर बाज़ार मूल्य और अतिरिक्त आमदनी मिलती है।
बीपीएमयू टीम ने किसानों को लाइन बुआई और स्टेकिंग तकनीकों को अपनाने की सलाह दी, जिससे पौधों की वृद्धि, फलियों की गुणवत्ता और उपज में 20 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि संभव है। साथ ही फसल की समय-समय पर निगरानी, कीट व रोग नियंत्रण तथा जल प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की भी हिदायत दी गई।
किसानों ने इस पहल के लिए जाइका और बीपीएमयू का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास उन्हें आधुनिक और टिकाऊ खेती की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।