राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का एडीएम ने लिया जायजा

सरकाघाट में कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सरकाघाट, 12 अगस्त-राज्य स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को एडीएम मंडी डॉ. मदन लाल ने सरकाघाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान पवन ठाकुर भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अधिकारियों से तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
डॉ. मदन लाल ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन के लिए प्रशासन बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी तैयारियों को तय समय में पूरा करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
=========================================
सैन्य कॉलेज में 8वीं कक्षा में प्रवेश के लिये 15 अक्तूबर तक आवेदन
धर्मशाला, 12 अगस्त: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आर.आई.एम.सी.) देहरादून में जुलाई, 2026 सत्र में आठवीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 15 अक्तूबर, 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 7 दिसम्बर, 2025 (रविवार) को विभिन्न प्रदेशों की राजधानी या अन्य चुनिंदा केन्द्रों पर होगी। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि प्रवेश पाने के लिए छात्र और छात्राएं दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु पहली जुलाई, 2026 को साढ़े 11 साल से कम और 13 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई, 2013 से पहले तथा पहली जनवरी 2015 के बाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने का इच्छुक विद्यार्थी एक जुलाई, 2026 को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में कक्षा आठ में पढ़ रहा या कक्षा आठ पास कर चुका होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि लिखित प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होगी। अंग्रेजी की परीक्षा 125 अंक, गणित 200, सामान्य ज्ञान का पेपर 75 अंक का होगा। उत्तीर्ण उम्मीदवारों का 50 अंक का साक्षात्कार रखा गया है। साक्षात्कार की तारीख बाद में तय की जायेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य काॅलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैैं। इसके अलावा आवेदन पत्र व विवरण पत्रिका का सैट, कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य काॅलेज, देहरादून के नाम से बैंक ड्राफ्ट के भुगतान के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए वर्ग प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य हैै। आवेदक अंग्रेजी में अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता, पोस्टल पिन कोड तथा फोन नम्बर के साथ लिखकर भेजेें।
आवेदन पत्र (दो प्रतियों) के साथ दस्तावेजों में उम्मीदवार का जन्म प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति-जनजाति का प्रमाणपत्र, प्रधानाचार्य की ओर से वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूल रूप में फोटो सत्यापित प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और उम्मीदवार के दो पासपोर्ट फोटो भेजने होंगे। उन्होंने बताया कि चयन परिणाम राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आर.आई.एम.सी.) देहरादून की वेबसाइट आरआइएमसी डाॅट जीओवी डाॅट आइएन पर उपलब्ध करवाया जायेगा।
=====================================

यूको आरसेटी बिलासपुर में शुरू हुआ कटिंग और टेलरिंग का प्रशिक्षण
बिलासपुर, 12 अगस्त: यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर के माध्यम से बिलासपुर जिला में कटिंग और टेलरिंग का 31 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। शिविर में विभिन्न स्वंय सहायता समूहों व बी.पी.एल. परिवारों से संबंधित महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओम कान्त ठाकुर ने किया।
इस मौके पर एडीएसी ओम कांत ठाकुर ने कहा कि वह स्वरोजगार के तौर पर टेलरिंग सहित अन्य प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आजीविका कमा सकते हैं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से यूको आरसेटी द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जा रहे इन प्रशिक्षण शिविरों का लाभ उठाने का भी आग्रह किया है ताकि स्वरोजगार गतिविधियों से जुड़कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ बना सकते हैं।
संस्थान के निदेशक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है तथा जिला के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए कई गतिविधिओं में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करता है। अब तक जिला में बहुत से युवाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 50 वर्ष के युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधिओं में प्रशिक्षण प्रदान करता है जिनमें ड्रेस डिजाईनिंग, ब्यूटीपार्लर, रेशम कीटपालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग बनाना, खिलौना बनाना, कंप्यूटर बेसिक, मोटर ड्राविंग आदि शामिल हैं।
अग्रणी जिला प्रबंधक चन्द्र शेखर यादव ने लोगों को बैंक द्वारा चलाई जा रही अटल पैंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बीमा योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंकों द्वारा स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, स्टैंड अप-इंडिया और बहुत सी अन्य ऋण सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है। इच्छुक प्रशिक्षनार्थी यूको आरसेटी बिलासपुर में कोई भी बताये गए प्रशिक्षणों का निशुल्क लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करवा सकते ।

============================================

जिला रोजगार कार्यालय में हुआ लघु रोजगार मेले का आयोजन, 53 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
6 औद्योगिक इकाईयों ने लिया भाग, 300 पदों के लिए 142 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार
बिलासपुर, 12 अगस्त:जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में लघु रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल हुए कुल 142 अभ्यर्थियों में से 53 को चयनित किया गया।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मैहता ने बताया कि लघु रोजगार मेले में कुल 6 औद्योगिक इकाईयों ने भाग लेकर 300 पदों के लिए शामिल हुए 142 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए तथा 53 का अंतिम चयन किया। लघु रोजगार मेले में 6 औद्योगिक इकाईयों जिनमें सूरज फबरिक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बजाज कैपिटल इन्श्योरेन्स ब्रोककइंग लिमिटेड, शिवम इंस्टिट्यूट फॉर वोकैशनल ट्रेनिंग घुमारवीं, एस.आई.एस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड, ज्यूपिटर सोलरटेक प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी सोलन तथा काम्टिंट ऑटोमोबाइल को. लिमिटेड, नेक्सा शामिल है ने भाग लिया।
राजेश मैहता ने बताया कि यह लघु रोजगार मेला युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर रहा तथा उन्हें बेहतर रोजगार मिलने में मद्द मिली है। प्रदेश सरकार का भी उद्देश्य विभाग के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगार मेले नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि बेरोजगार युवाओं को उद्योगों से जोड़ने का यह सिलसिला जारी रह सके।