हरपुखर से चनौटा रोड यातायात के लिए रहेगा बंद - उपायुक्त

धर्मशाला, 06 अगस्त। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि देहरा उपमंडल के अन्तर्गत हरपुखर से चनौटा सड़क के मरम्मत कार्य के चलते 04 सितम्बर 2025 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए भरवाईं से कलोहा रोड (चलाली से परागपुर वाया लगबलियाना) बगली पक्का भरोह से नलसुहा वाया सुक्कड़ रोड तथा अप्पर परागपुर से करोल वाया दादरी मार्गों का उपयोग किया जाएगा। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है।
कथोग - मुहल - हरड़ रोड यातायात के लिए रहेगा बंद - उपायुक्त

धर्मशाला, 06 अगस्त। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है कि देहरा उपमंडल के अन्तर्गत कथोग - मुहल - हरड सड़क के मरम्मत कार्य के चलते 10 अगस्त 2025 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए देहरियां से मुहल, मुहल से जालन्धर लाहर मार्गों का उपयोग किया जाएगा। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है।