चण्डीगढ़, 07.08.25- : चण्डीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की एकमात्र पंजीकृत संस्था रूरल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन यानि रेवा की बैठक में सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बैठक में सदस्यों ने रिकॉर्ड तोड़ उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वी बी कपिल ने संगठन की एकता पर बल देते हुए कहा कि सभी स्कूल मिलकर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता विशेष बल दिया। उन्होंने स्कूल संचालकों की समस्याओं को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और उनका निदान एवं मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में हमेशा सजग रहे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षा को बेहतर एवं सुचारु बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का रेवा में विश्वास बढ़ा है और प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के साथ एक कड़ी का कार्य रेवा ने किया है।
इस बैठक में लगभग 50 स्कूलों ने भाग लेकर एकता को दर्शाया है। डॉ विनोद कुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा, सतवंत सिंह, बलकार सिंह, डॉ. इंदु आदि ने भी अपना वक्तव्य रखा और रेवा द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। सभी स्कूल संचालकों ने मार्गदर्शन के लिए प्रधान वी बी कपिल का आभार व्यक्त किया।