हिसार, 09.08.25-- अग्रोहा धाम में रक्षाबंधन में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग, भंडारे व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भारी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में हर त्यौहार व देवी-देवताओं का उत्सव पर भव्य कार्यक्रम होते हैं। अग्रोहा धाम में रक्षाबंधन व पूर्णिमा के पावन पर्व पर देशवासियों ने पूजा-पाठ किया।
बजरंग गर्ग ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार व प्रेम का प्रतीक है। रक्षाबंधन भाईयों को बहनों की सुरक्षा के वचन का प्रतीक माना जाता है। यह केवल पारिवारिक उत्सव नहीं यह महत्वपूर्ण दिन राजा बलि और भगवान विष्णु जी से संबंधित है। धार्मिक कथाओं के अनुसार सबसे पहले माता लक्ष्मी जी ने राजा बलि को राखी बांधी थी। रक्षाबंधन का जिक्र महाभारत में भी मिलता है। द्रौपदी ने भगवान श्री कृष्ण जी को राखी बांध कर भाई बनाया था। जो रक्षाबंधन में आध्यामिक महत्व को उजागर करता है। बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुश रहने व उनके लंबी उम्र की कामना करती है और भाई अपनी बहनों की हर प्रकार की सुरक्षा करने का संकल्प लेते है। बड़े ही सहयोग की बात है रक्षाबंधन व सावन पूर्णिमा का दिन की है एक साथ दो त्यौहार मनाने का देश व प्रदेशवासियों को शुभ अवसर मिलता है। भारत देश संतो व माहानपुरुषों का देश है। जहां पर देश व प्रदेश वासी मिलजुल कर भाईचारे में रह रहे हैं।
बजरंग गर्ग ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मोहन तनेजा व उनकी टीम द्वारा भजनों पर भक्तजन झूमने लगें।इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज सुपरिंटेंडेंट डाॅ राजीव चौहान, डॉ संजीव सिंह, पवन गर्ग, चूड़ियां राम गोयल, अनन्त अग्रवाल, ऋषि राज गर्ग, निरंजन गोयल,अग्रोहा युवा प्रधान रवि सिंगला, महेश अग्रवाल मथुरा, प्रेम गुप्ता दिल्ली, सुभाष अग्रवाल उत्तर प्रदेश, स्वरूप चंद्र सिंगल पंजाब, रमेश गोयल राजस्थान, कृष्ण सिंगल चंडीगढ़ संदीप कुमार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।