चण्डीगढ़, 09.08.25- : चण्डीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने आर्ट गैलरी ऑडिटोरियम में एक वार्षिक आम बैठक आयोजित की, जहाँ सरोज सिंह चौहान ( मनोज फिल्म्स ) को 2025-2027 के कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। उनके साथ ही जेपीएस गरचा (गरचा फोटोग्राफी) को भी सर्वसम्मति से अगले कार्यकाल के लिए चेयरमेन नियुक्त किया गया।