मनीमाजरा , 07.08.25-: मनीमाजरा, सैक्टर 13 की समस्याओं को लेकर आज निगम कार्यालय में सुमित सिहाग, संयुक्त आयुक्त से ऑल मनीमाजरा वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना, उपप्रधान सुभाष धीमान, कोषाध्यक्ष झूलेलाल, राजबीर सिंह भारतीय, मनीमाजरा ईडब्ल्यूएस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्याम सुंदर मिले व उनसे मनीमाजरा स्थित कार्पोरेशन के सब ऑफिस में एनओसी की आ रही दिक्कतों बारे बताया। साथ ही मनीमाजरा की खस्ताहाल सड़कों एवं स्ट्रीट लाइट्स को ठीक कराने, ई -रिक्शा के कारण जाम लगने तथा अवैध तरीके से लगाई जा रही रेहड़ी फड़ियों आदि की समस्याओं को हल कराने की मांगे रखी गई। अधिकारियों ने जल्द इस ओर ध्यान देने का आश्वासन दिया।