चंबा 5 अगस्त 2025,-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आपदा प्रभावित गांवों का दौरा किया तथा प्रभावित लोगों का कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर उन्होंने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है तथा सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत चंदरोग के गांव ढलियार तथा भगसियाड़ में सात आपदा प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 5 हजार रुपए प्रति परिवार राहत राशि प्रदान की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों की उपलब्धता न्यूनतम समय में सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी तथा विद्युत आपूर्ति को भी यथा शीघ्र बहाल किया जाए। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चुवाड़ी - लाहड़ू मार्ग पर ब्रह्मपुला में क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के ठीक होने तक इस सड़क पर आवाजाही जारी रखने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किया जाएगा।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चेला, एसडीएम पारस अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र चौधरी, जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, विद्युत विभाग राजीव ठाकुर तहसीलदार सुमन धीमान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।