मनमानी पर उतरी भाजपा सरकार, मौजूदा हालातों को समझकर बदलाव की ओर बढ़े युवा - डॉ अजय सिंह चौटाला

अच्छी और सस्ती उच्च शिक्षा के लिए इनसो चलाए बड़ी मुहिम, युवाओं के हित में राज्यपाल से करेंगे मुलाकात - दुष्यंत चौटाला

तकनीकी शिक्षा के लिए पंजाब-राजस्थान के मुकाबले तीन गुणा ज्यादा फीस वसूल रही हरियाणा सरकार - दुष्यंत चौटाला

भाजपा सरकार शिक्षण संस्थानों को आरएसएस का अड्डा बनाना चाहती है, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - दिग्विजय चौटाला

प्रदेशभर में अनेक सामाजिक कार्यक्रम करके इनसो ने मनाया 23वां स्थापना दिवस

चंडीगढ़, 5 अगस्त। पिछले 23 सालों से जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो ने हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ में अपनी अलग पहचान बनाई है। अन्य राजनीतिक दलों में युवाओं का सिर्फ अपने मतलब के लिए प्रयोग किया जाता है, लेकिन इनसो से जुड़े आम परिवार के युवाओं को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिला है। इनसो निरंतर युवाओं की आवाज बुलंद करती आ रही है और अब युवाओं को मौजूदा हालातों को समझकर बदलाव की ओर आगे बढ़ना होगा। यह बात जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इनसो संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने इनसो के 23वें स्थापना दिवस पर आयोजित 'सामाजिक सरोकार दिवस' कार्यक्रमों में कही। अजय चौटाला ने कहा कि आज देश और प्रदेश के हालात सबके सामने है कि कैसे मनमाने फैसले लेकर सरकार जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि रातों-रात देश के उपराष्ट्रपति को इस्तीफा देना पड़ता है। डॉ. चौटाला ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में केवल डमी सीएम बनाए गए है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि तमाम परिस्थितियों को देखते हुए व्यवस्था बदलने की जरूरत है और युवा बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़े।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनसो ने अपने स्थापना दिवस पर आम लोगों के हित के विषयों पर प्रदेशभर में सामाजिक कार्यक्रम किए है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि साल 2025-26 में इनसो सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में सस्ती और अच्छी शिक्षा व्यवस्था स्थापित करवाने का प्रयास करे ताकि युवाओं पर शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक बोझ न पड़े। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए वे जल्द महामहिम राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि आज पंजाब और राजस्थान में तकनीकी शिक्षा की फीस बेहद कम है, लेकिन इन दोनों राज्यों के मुकाबले हरियाणा के विद्यार्थियों से सेल्फ फाइनेंसिंग के नाम पर तीन गुणा ज्यादा 30 हजार की जगह 90 हजार रुपए तक फीस वसूली जा रही है। इतना ही हरियाणा के विद्यार्थियों के फंड में भी निरंतर कटौती की जा रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन विषयों के अलावा वे प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने के मुद्दे को भी राज्यपाल के समक्ष उठाएंगे। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यं चौटाला ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर भी शोक व्यक्त किया।

भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में इनसो के सामाजिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने पर जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कड़ी आपत्ति जाहिर की और इनसो कार्यकर्ताओं के साथ विश्वविद्यालय गेट के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी दी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो स्थापना दिवस पर यूनिवर्सिटी में पौधारोपण और जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर युवाओं के साथ चर्चा करने का कार्यक्रम था, लेकिन प्रशासन ने मनमानी करते हुए कार्यक्रम नहीं होने दिया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार ने शिक्षण संस्थानों को आरएसएस का अड्डा बनाकर रखना चाहती है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को सामाजिक कार्यक्रम करने से रोकना लोकतांत्रिक प्रणाली पर प्रहार है और इसका भाजपा सरकार को कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन ने पहले कार्यक्रम की अनुमति दी, लेकिन बाद में कार्यक्रम करने से क्यूं रोका गया ?

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि प्रदेशभर में कवि सम्मेलन, आधुनिक कृषि शिविर, महिला शक्ति सेमीनार, स्वास्थ्य चैकअप, पौधारोपण, सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, गौ सेवा, शहीदों को नमन जैसे अनेक सामाजिक कार्यक्रम करके इनसो ने 23वां स्थापना दिवस मनाया। साथ ही युवाओं को जननायक चौधरी देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की जनहितैषी नीतियों से भी अवगत करवाया गया। महिलाओं से जुड़े विषयों पर इनसो के सामाजिक कार्यक्रमों में पूर्व विधायक नैना चौटाला ने नारी शक्ति के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं की राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में तरक्की के लिए अनेक कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सरकार में रहते हुए महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए थे। नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी दिलवाने जैसे अनेककामकरकेदिखाए।