‘पारंपरिक व्यवसाय करने वालों तक पहुंचाएं विश्वकर्मा योजना’
एडीसी अभिषेक गर्ग ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
औजारों एवं उपकरणों के लिए दिए जाते हैं 15 हजार रुपये
कारीगरों के लिए 3 लाख रुपये तक के सस्ते ऋण की भी है सुविधा

हमीरपुर 05 अगस्त। एडीसी अभिषेक गर्ग ने उद्योग विभाग, अन्य संबंधित विभागों और बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा पारंपरिक व्यवसाय कर रहे लोगों एवं पुश्तैनी कारीगरों तक इस योजना का लाभ पहुंचाएं। मंगलवार को इस योजना की जिला कार्यान्वयन समिति की चौथी बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी ने कहा कि 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों जैसे- राजमिस्त्री, बढ़ई, लोहार, सुनार, मूर्तिकार, चर्मकार, टेलरिंग, हेयर ड्रेसर, टोकरियां, मैट, खिलौने, किश्ती एवं मछली के जाल इत्यादि बनाने वाले कारीगरों को विश्वकर्मा योजना के तहत पहचान पत्र प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कारीगरों के कौशल उन्नयन के साथ-साथ इन्हें आवश्यक औजार एवं उपकरणों खरीदने के लिए योजना के तहत 15 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा सकती है। इसके अलावा 3 लाख रुपये तक के ऋण के ब्याज पर 8 प्रतिशत तक छूट का प्रावधान भी किया गया है।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने योजना के पांच आवेदनों पर चर्चा की और इनमें से दो आवेदनों को मंजूरी प्रदान की। एडीसी ने अन्य आवेदनों की आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण करवाकर इन्हें दोबारा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत और शहरी निकायों के पास प्राथमिक स्तर पर लंबित 20 आवेदनों की प्रक्रिया को पूर्ण करवाने के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों और शहरी निकायों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक डॉ. ठाकुर भगत ने विश्वकर्मा योजना और जिला में इसके आवेदनों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक टशी नमग्याल और जिला स्तरीय समिति के गैर सरकारी सदस्य एवं कार्यक्षेत्र विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।

========================================

नादौन में आंगनवाड़ी के 21 पदों के लिए आवेदन 2 सितंबर तक

नादौन 05 अगस्त। बाल विकास परियोजना नादौन के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त कुल 21 पदों को भरने के लिए पात्र महिलाओं से 2 सितंबर शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय नादौन में सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सीडीपीओ संजय गर्ग ने बताया कि पांच आंगनवाड़ी केंद्रों कमलाह, रोपड़ू, जसाई, खंुगण और कुन्ना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा।
जबकि, 16 आंगनवाड़ी केंद्रों भलौण, पुरनदयाल, करंडोला, धनियारा, नगर परिषद नादौन वार्ड नंबर-5ए, कड़साई, मझियार-1, गलोल, रोपड़ू, झडूं, दोबड़कलां, पनसाई-1, धनेटा-2, बैहरड़, सलाम और बलाहर में आंगनवाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
सीडीपीओ ने बताया कि आवेदक की आयु आवेदन की अंतिम तिथि यानि 2 सितंबर को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। आवेदक कम से कम बारहवीं पास हो और सभी संसाधनों से उसके परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक न हो। आय के संबंध में तहसीलदार या नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
सीडीपीओ ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया कुल 25 अंकों के आधार पर होगी। इसमें शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 10 अंक, आंगनवाड़ी कर्मचारी, बाल सेविका, बालवाड़ी अध्यापिका, नर्सरी टीचर या उसी पंचायत में कार्यरत सिलाई अध्यापिका और शिशु पालक के रूप में अनुभव के लिए अधिकतम 3 अंक, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता के लिए 2 अंक, एससी, एसटी या ओबीसी के 2 अंक, एकल नारी के लिए 3 अंक, केवल दो बेटियों तक सीमित परिवार से संबंध रखने वाली अविवाहित प्रत्याशी या केवल दो बेटियों की माता होने के लिए 2 अंक तथा साक्षात्कार के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं।
दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया के लिए प्रार्थी को 8 सितंबर को सुबह 10 बजे सीडीपीओ कार्यालय नादौन में मूल प्रमाण पत्रों सहित व्यक्तिगत रूप से स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अलग से कोई बुलावा पत्र नहीं भेजा जाएगा। चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र और ग्राम पंचायत कार्यालय में भी उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए सीडीपीओ कार्यालय नादौन में संपर्क किया जा सकता हैे।
=========================================

पंचायत चुनाव की सामग्री की निविदाएं 12 तक

हमीरपुर 05 अगस्त। आने वाले समय में जिला में होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए अनुभवी आपूर्तिकर्ता फर्मों से 12 अगस्त सुबह 11 बजे तक जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
जिला पंचायत अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) बबिता गुलेरिया ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव हेतु 10 प्रकार की आवश्यक सामग्री जैसे-रिटर्निंग ऑफिस मैटल सील, बैलेट पेपर अलग करने के लिए मैटल रूल, सूआ, स्याही के लिए कप, मतपेटियों को सील करने के लिए बैग या कपड़ा, ब्लेड, नोटा स्टैंप, स्टेशनरी के सामान के लिए बैग, गन्नी बैग और मार्क सील के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इसमें अनुभवी एवं सक्षम फर्मों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में 500 रुपये की राशि जमा करवा कर निविदा का प्रपत्र, नियम एवं शर्तें प्राप्त की जा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-222407 पर संपर्क किया

=========================================

जूनियर रेडक्रॉस क्लब के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

SOLAN,05.08.25-हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस तथा ज़िला रेड क्रॉस शाखा सोलन के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुग्गाघाट में जूनियर रेडक्रॉस क्लब के कार्य को बढ़ाने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुग्गाघाट के प्रधानाचार्य मीना वर्मा ने की।
मीना वर्मा ने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य छात्रों में मानवीय मूल्यों, सेवा भावना और प्राथमिक चिकित्सा जैसे कौशल विकसित करना है। उन्होंने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का ही एक अंग है और इसका उद्देश्य युवाओं को भविष्य में मानव जाति के कल्याण और विश्व शांति में योगदान के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को इस दिशा में प्रेरित कर उन्हें भविष्य का बेहतर एवं उत्तरदायी नागरिक बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट पैटर्न लेखराज कौशिक, राज्य समन्वयक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, सक्रिय कार्यकर्ता प्रेम सिंह ने छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य व सेवा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।
गृह रक्षा के कंपनी कमांडर दिलीप कुमार, प्लाटून कमांडर रमा गिल, अनीता देवी, गृह रक्षा जवान दीपक तथा भीम सिंह ने छात्रों को आपातकालीन बचाव विधियों के बारे में जागरूक किया।
व्यावसायिक अध्यापक संदीप शर्मा ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में जूनियर रेडक्रॉस क्लब की नोडल शिक्षक ईशा, उप प्रधानाचार्य, अध्यापक व लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।