स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित, डीसी ने अधिकारियों को दिए फील्ड में उतरकर काम करने के निर्देश
मंडी भराड़ी में सार्वजनिक शौचालय के लिए भूमि चिन्हित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश
बिलासपुर, 2 अगस्त, 2025-जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा हेतु उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वच्छता से जुड़े विभिन्न घटकों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए फील्ड स्तर पर सक्रियता से कार्य किया जाए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी बंद पड़े शौचालयों को शीघ्र सुचारू किया जाए और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित हो।
=====================================
नवरात्रों की समाप्ति पर उपायुक्त ने किए श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन
बिलासपुर, 2 अगस्त 2025-शारदीय नवरात्रों की समाप्ति के पावन अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने आज प्रातः प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर मां नैना देवी से जिलेवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने मंदिर न्यास और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि नवरात्रों के उपरांत भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें।
उन्होंने श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति भाव की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक स्थल हमारी आस्था के केंद्र हैं और इनकी व्यवस्था में सुधार करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
इस दौरान एसडीएम स्वारघाट, तहसीलदार तथा मंदिर न्यास के अधिकारी भी उपायुक्त के साथ उपस्थित रहे।