शिमला:22.07.25- कल्याण समिति की दिनाँक 21 व 22 जुलाई, 2025 को आयोजित बैठकें माननीय सभापति श्री मोहन लाल ब्राक्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री विनोद कुमार, रणधीर शर्मा, रीना कश्यप, लोकेन्द्र कुमार, विनोद सुल्तानपुरी व सुश्री अनुराधा राणा माननीय सदस्यों ने भाग लिया।

इन बैठकों में समिति ने “प्रदेश में संचालित सुख - आश्रय योजना” की संवीक्षा पर आधारित प्रश्नावली के प्राप्त विभागीय उत्तर का अवलोकन किया तथा अवलोकनोपरान्त अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) हिमाचल प्रदेश का मौखिक साक्ष्य किया तथा इस पर मूल प्रतिवेदन तैयार कर आगामी कार्रवाई हेतु सम्बन्घित विभाग को भेजने का निर्णय लिया।

(हरदयाल भारद्वाज)

संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,

हि0 प्र0 विधान सभा।