हिसार,23.07.25-- प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर में सावन शिवरात्रि पर भक्तों ने भारी संख्या में कावड़ व जलाभिषेक शिवालय मंदिर में चढ़ाया और शिवालय मंदिर बम-बम भोले व हर-हर महादेव से गूंज उठा। शिवालय मंदिर ट्रस्ट व शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने रुद्राभिषेक किया व आए हुए भक्तों का स्वागत किया। श्री गर्ग ने कहा कि शिवालय मंदिर में देर रात तक भजन-कीर्तन व विशाल भंडारा चलता रहा और प्रातः से ही शिवालय में भक्तों द्वारा कावड़ व जलाभिषेक करने वालों की भारी भीड़ उमड़ गई।

बजरंग गर्ग ने बताया कि 7:00 से ही चाय, पकौड़े, गुलाब जामुन, जलेबी, हलवा, पाव भाजी, फल-फ्रूट का प्रसाद चलता रहा और कलाकारों द्वारा भगवान शिव भोले जी व माता पार्वती जी की सुंदर-सुंदर झांकियां दिखाई गई। भारी संख्या में भक्त कावड़ लेकर शिवालय मंदिर में परिवार सहित गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते हुए पहुंचे।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सावन महीने में प्रयागगिरी शिवालय मंदिर में विशेष पूजा व अनेकों कार्यक्रम होते है। सभी भक्त मानते हैं कि भोले बाबा पर चढ़ाया गया एक लोटा जल हर समस्या का हल माना जाता है। भगवान श्री भोले जी एक लोटे जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं। शिव भोले जी को देवों के देव महादेव कहा जाता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि शिवालय मंदिर व पीजीएसडी शिक्षण संस्थाओं का भव्य सौंदर्यीकरण करवाया गया है।

इस अवसर पर नारायण दास बंसल, कैलाश चौधरी, ओम प्रकाश असीजा, सुरेंद्र सिंगला, जगत नारायण, रमेश लोहिया, प्रवीण जैन, सत्येंद्र गोयल,सत्यपाल असीजा, रमेश पटवारी, जगदीश प्रधान, पवन गर्ग, डॉ अशोक कुमार, मनीष कुमार, रितेश कुमार, राजकुमार बजाज, मनोज कुकरेजा, दीपक कुमार, सुनील शर्मा, श्याम भूतनी, दिनेश कुमार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।