ऑनलाइन गणना प्रपत्र जमा करवा सकते हैं हिमाचल में रहने वाले बिहार के मतदाता
वेबसाइट वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन या ईसीआईनेट ऐप पर 25 जुलाई तक भर सकते हैं प्रपत्र
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज भी करना होगा संलग्न हमीरपुर 23 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बिहार में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जारी है। मतदाता सूचियों के प्रारूप में नाम शामिल करवाने के लिए 25 जुलाई 2025 तक गणना प्रपत्र उपलब्ध करवाना अनिवार्य है। इसके बाद एक अगस्त को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित कर दिए जाएंगे और इन प्रारूपों के संबंध में दावे या आपत्तियां एक अगस्त से एक सितंबर तक दाखिल करवाए जा सकेंगे। हमीरपुर के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला हमीरपुर में अस्थायी रूप से रह रहे बिहार के पात्र मतदाता अपने नाम के सत्यापन के लिए ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाता अपने मोबाइल फोन से स्वयं वेबसाइट वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन voters.eci.gov.in पर या ईसीआईनेट ऐप ECINET App के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं। इसके अलावा वे पहले से भरे फार्म को डाउनलोड करके इसकी हस्ताक्षरित प्रति को व्हाट्सएप, ई-मेल या अन्य माध्यम से अपने बूथ लेवल अधिकारी को भेज सकते हैं। अमरजीत सिंह ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्र भरने के लिए 11 दस्तावेजों- जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बोर्ड या विश्वविद्यालय का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, पासपोर्ट, भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र, नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर, केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी या पेंशनर का पहचान पत्र, किसी बैंक या डाकघर, एलआईसी या स्थानीय निकाय द्वारा एक जुलाई 1987 से पहले जारी कोई दस्तावेज और वन अधिकार पत्र में से कोई भी एक दस्तावेज संलग्न किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि इन 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज भी गणना प्रपत्र के साथ संलग्न कर दिया जाए, तो निर्वाचक पदाधिकारी को नाम जोड़ने की प्रक्रिया में सुविधा होगी। यदि दस्तावेज तत्काल उपलब्ध न हो तो इसे 25 जुलाई तक या दावा-आपत्ति की अवधि (एक अगस्त से एक सितंबर तक) में भी प्रस्तुत किया जा सकता है। पात्र मतदाता वेबसाइट वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन पर या ईसीआईनेट ऐप पर अपने फार्म की स्थिति की स्वयं जांच कर सकते हैं।
=========================================
जिला हमीरपुर में 24 घंटे में 6.16 करोड़ रुपये का नुक्सान
हमीरपुर 23 जुलाई। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले दो दिनों के दौरान हुई भारी बारिश के कारण सार्वजनिक और निजी संपत्ति की काफी क्षति हुई है। बुधवार दोपहर तक जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) में प्राप्त सूचनाओं के अनुसार गत 24 घंटों के दौरान जिले भर में 6.16 करोड़ रुपये से अधिक के नुक्सान का अनुमान है।
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि इस मॉनसून सीजन के लगभग एक महीने के दौरान ही जिला हमीरपुर में सरकारी और निजी संपत्ति के नुक्सान का आंकड़ा 98.84 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
इस दौरान जिला में जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 58.09 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 38.40 करोड़, बिजली बोर्ड को 74.51 लाख और शिक्षा विभाग को 23.48 लाख रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 1.15 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है।
5 कच्चे मकान ध्वस्त हुए हैं, जिससे लगभग 7.50 लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है। 24 अन्य कच्चे मकानों और 9 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे लगभग 19.31 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। जिले भर में 71 डंगे भी गिरे हैं, जिनमें लगभग 61.86 लाख रुपये की क्षति हुई है। 47 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 23.63 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।
उपायुक्त ने सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत भेजें, ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।
===============================
झनिक्कर में दी डिजिटल बैंकिंग और ऋण योजनाओं की जानकारी
वित्तीय साक्षरता केंद्र हमीरपुर और पीएनबी ने आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम
हमीरपुर 23 जुलाई। आम लोगों को बैंकों की ऋण योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित करके उनका वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने तथा उन्हें डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरुक करने के लिए एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान के तहत बुधवार को टौणी देवी के निकटवर्ती गांव झनिक्कर में एक जागरुकता एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक की टौणी देवी शाखा के प्रबंधक चंद्रकांत, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी और अन्य अधिकारियों ने लोगों को पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को डिजिटल बैंकिंग की विभिन्न प्रक्रियाओं से भी अवगत करवाया तथा डिजिटल ठगी से बचाव के उपाय बताए।
स्थानीय पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पंजाब नेशनल बैंक और वित्तीय साक्षरता केंद्र हमीरपुर के अधिकारियों का धन्यवाद किया।
=========================================
पीएनबी की योजनाओं का लाभ उठाएं उपभोक्ता : भट्टी
पीएनबी ने शुरू की सभी वर्गों के लिए विशेष स्कीमें
झनिक्कर गांव में पीएनबी का वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित
हमीरपुर 23 जुलाई। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा टौणी देवी द्वारा ग्राम पंचायत बारीं के झनिक्कर गांव एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के वित्तीय सलाहकार गुरबचन भट्टी के साथ ही शाखा प्रबंधक टौणी देवी चंद्रकांत चंचल, मार्केटिंग अधिकारी उदय कुमार के साथ ही बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर गुरबचन भट्टी ने लोगों को गृह ऋण, मोटर वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, पीएनबी प्रॉपर्टी लोन और कई अन्य ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्हांेने बैंक की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी बताया तथा इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक हमेशा उपभोक्ताओं की सेवा के लिए तत्पर रहता है और यह आम लोगों के लिए वित्तीय सलाहकार के रूप में भी कार्य करता है। शाखा प्रबंधक टौणी देवी चंद्रपाल ने भी लोगों से पीएनबी की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि बैंक के अधिकारी सदैव आम लोगों की मदद एवं मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहते हैं तथा सभी सेवाओं को तत्परता के साथ आम लोगों तक पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक में बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। इसके साथ ही जीवन ज्योति सहित अन्य बीमा योजना का लाभ भी लोगों को उठाना चाहिए उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के साथ ही लोगों को अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने का भी आग्रह किया। छात्रों के लिए बैंक द्वारा पढ़ाई को लोन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। पीएनबी मार्केटिंग अधिकारी उदय कुमार ने भी विभिन्न योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पीएनबी अन्य बैंकिंग संस्थाओं के मुकाबले बेहतर सुविधा अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है और इसी कड़ी में आगे भी निरंतर कार्य करेगा। उन्होंने भी विभिन्न ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। डिजिटल बैंकिंग और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने सभी पीएनबी के वरिष्ठ अधिकारियों और उपभोक्ताओं का शिविर में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बारीं हमेशा ही लोगों की कल्याण के लिए कृत संकल्प है तथा ग्रामीण स्तर पर विभिन्न विभागों को लाकर इनका लाभ लोगों को पहुंचाया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक सुविधाएं लोगों को दिलवाई जा सके।इसी कड़ी में आगामी समय में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । ग्राम पंचायत बारीं लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए निरंतर प्रयासरत है। आगामी समय में भी विभिन्न विभागों के इस तरह के कैंपों का आयोजन करवाया जाएगा। इस दौरान वार्ड सदस्य पूनम कुमारी व पूर्व वार्ड सदस्य उद्यो राम सहित के अन्य लोग मौजूद रहे।