उपायुक्त ने किया नदी-नालों के किनारे न जाने का आग्रह*
*मंडी, 22 जुलाई।* मंडी जिला में गत दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के दृष्टिगत उपायुक्त अपूर्व देवगन ने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने का आग्रह किया है।
उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ जाने की संभावनाएं बनी रहती हैं। ब्यास नदी के जल संग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण जलाशयों का जल स्तर बढ़ जाने से बांधों से अतिरिक्त जल की निकासी भी करनी पड़ती है। ऐसे में उन्होंने आम जनता, पर्यटकों एवं श्रमिकों से बरसात के मौसम में नदी-नालों के निकट न जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से भूस्खलन इत्यादि की संभावनाएं भी बनी रहती हैं। ऐसे में अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।
अपूर्व देवगन ने कहा कि जनता की सुरक्षा प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी लोगों से जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया। साथ ही मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम संबंधी चेतावनियों पर विशेष ध्यान देने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टेलीफोन नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204 तथा टॉल फ्री आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1077 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
==================================
*आंगनबाड़ी पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन*
*मंडी, 22 जुलाई।* बाल विकास परियोजना रिवालसर के तहत आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निदेशालय महिला एवं बाल विकास, हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत बाल विकास परियोजना रिवालसर, जिला मंडी द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र अलग (खलाणू), माहन कोट व बड़गांव में आंगनबाड़ी सहायिका तथा आंगनबाड़ी केंद्र सैण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों को भरने के लिए पूर्व निर्धारित साक्षात्कार 23 जुलाई, 2025 को आयोजित होने थे।
प्रतिकूल मौसम एवं मार्गों की खराब स्थिति को देखते हुए उपमंडलाधिकारी (ना.) कोटली द्वारा साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह साक्षात्कार 19 अगस्त, 2025 को प्रातः 10 बजे उपमंडलाधिकारी (ना.) कोटली, जिला मंडी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। विभाग ने संबंधित सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे संशोधित तिथि व समयानुसार उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
=================================================
निदेशक अभियोजन, हिमाचल प्रदेश, श्री महेंद्र सिंह चौहान का मंडी दौरा
दिनांक 19 जुलाई 2025 को माननीय निदेशक अभियोजन, हिमाचल प्रदेश, श्री महेंद्र सिंह चौहान, जो कि 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, ने सेवानिवृत्ति पूर्व जिला मंडी का दौरा किया।
माननीय निदेशक अभियोजन के मंडी आगमन पर जिला मंडी की ओर से जिला न्यायवादी मण्डी श्री विनोद भारद्वाज द्वारा उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया।
स्वागत समारोह में विभिन्न विशिष्ट अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें सयुक्त निदेशक अभियोजन (उ.क्षे.) श्री संजीव कटोच, जिला न्यायवादी धर्मशाला श्री एन.एस. चौहान, जिला न्यायवादी (कार्यालय मण्डलीय आयुक्त मंडी) श्री जितेन्द्र गोस्वामी, जिला न्यायवादी (पी.टी.सी. डरोह) श्री कपिल जी, तथा जिला न्यायवादी (विजिलेंस) श्री उदय सिंह जी सम्मिलित हुए।
इसके अतिरिक्त, जिला पुलिस मंडी की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सागर चंद जी ने भी उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर माननीय निदेशक अभियोजन ने जिला मंडी के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से जिला न्यायवादी कार्यालय में मुलाकात की। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए चाय की व्यवस्था भी की गई थी।
उक्त कार्यक्रम के उपरांत माननीय निदेशक महोदय के सम्मान में होटल वैली व्यू, मंडी में रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अभियोजन अधिकारी सपरिवार समिल्लित हुएl इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सयुक्त निदेशक अभियोजन श्री एन.के. शर्मा, सेवानिवृत्त सयुक्त निदेशक अभियोजन, श्री आर.एल. सैनी तथा सेवानिवृत्त जिला न्यायवादी श्री विनोद बहल ने भी सहभागिता की।
इस सादे एवं गरिमामय समारोह में जिला न्यायवादी मंडी द्वारा निदेशक अभियोजन महोदय को शाल व टोपी पहनाकर तथा हिमाचल प्रदेश का पारंपरिक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, माननीय निदेशक अभियोजन की धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी चौहान जी को भी महिला अभियोजकों द्वारा शाल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय निदेशक अभियोजन, श्री महेंद्र सिंह चौहान जी ने अपने अमूल्य अनुभव साझा करते हुए कहा कि बदलती परिस्थितियों एवं हाईटेक युग में सभी सरकारी वकीलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं टेक्नोलॉजी से अपने ज्ञान को निरंतर अद्यतन रखना समय की मांग है। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर कानूनों में हो रहे संशोधनों तथा विभिन्न न्यायालयों के महत्वपूर्ण निर्णयों से अवगत रहकर सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में श्री विनोद भारद्वाज ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद करते हुए, जिला भर से आए अपने सभी सहयोगियों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।