चण्डीगढ़, 22.07.25- : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा विश्व पर्यावरण माह के उपल्क्ष पर चण्डीगढ़ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी (डिप्लोमा विंग) सैक्टर-26 में अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापती के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान चलाया जिसके तहत लगभग 100 फलदार व छायादार पौधे कालेज परिसर में रोपित किए गए। कार्यक्रम में कालेज से डॉ जस्बन्ति, एसएस राओ, विनीत शर्मा, करनैल सिंह, सर्बजीत सिंह व सहयोगी स्टाफ़, संजीव चड्ढा, अध्यक्ष व्यापार मण्डल चण्डीगढ़ व मौसम विभाग प्रमुख सुरेन्द्र पाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि जी मन्दिर, सैक्टर-23 के प्रमुख दीप चन्द भारद्वाज द्वारा सावन माह के चलते महादेव प्रिय विल्व वृक्ष रोपित कर किया। 80 के लगभग महासभा सदस्यों द्वारा विभिन्न क़िस्म के पौधे रोपित किए। अंत में कालेज स्टाफ द्वारा त्रिवेणी (नीम, पीपल व बरगद) रोपित किए गए। इस दौरान महिला शक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था के महासचिव द्वारा प्रिंसिपल एमएल राणा व कालेज प्रबन्धन को धन्यवाद किया गया।