हिसार, 22.07.25- बाबा प्रयागगिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट में सावन शिवरात्रि का भव्य मेला लगा हुआ है और मंदिर को दुल्हन कि तरह सजाया हुआ है। जिसमें शिवालय मंदिर ट्रस्ट व पीजीएसडी शिक्षक संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने भगवान शिव भोले जी के शिवलिंग पर जल चढ़कर पूजा-पाठ करने के उपरांत उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों भक्तों ने शिवालय मंदिर में भगवान शिव भोले जी को जल चढ़कर पूजा की और मंदिर में भव्य भजन समारोह का आयोजन किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि शिवालय मंदिर में 23 जुलाई को सुबह से ही भगवान शिव भोले जी को शिव भक्तों द्वारा कावड़ व जल चढ़ाया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि शिवालय मंदिर में आने-जाने वाले भक्तों के लिए खाने व ठहरने की व्यवस्था की गई है। शिवालय मंदिर में सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव भोले जी व माता पार्वती की सुन्दर-सुन्दर झांकियां प्रस्तुत कि जाएगी। 23 जुलाई को सुबह से ही चाय, पकौड़े, हलवा, जलेबी, गुलाब जामुन, पाव-भाजी, फल-फ्रूट का प्रसाद प्रभु इच्छा तक चलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्राचीन बाबा पराग गिरी शिवालय मंदिर के साथ जनता की आस्था जुड़ी हुई है। जिसके अंदर फ्री औषधालएं 40 सालों से चल रहा है। यहां तक की 40 सालों से जरूरतमंद परिवार के लिए तीन समय का नाश्ता व खाना वितरण किया जा रहा है और मंदिर में हर देवी-देवताओं के त्योहार पर भंडारा व कार्यक्रम होते रहे हैं। हर साल संतों द्वारा विशाल कथा का आयोजन होता है। शिवालय मंदिर में जो भी भक्त पूजा-पाठ करने आता है उसकी भोले बाबा हर मनोकामना पूरी करते हैं, ऐसा जनता में विश्वास बना हुआ है। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक ओम प्रकाश असीजा, संरक्षक नारायण दास बंसल, वरिष्ठ प्रधान कैलाश चौधरी, सचिव सुरेंद्र सिंगला, संयोजक जगत नारायण, उप प्रधान रमेश लोहिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, सत्यपाल असीजा, रमेश पटवारी, जगदीश प्रधान, पूर्व पार्षद मनोहर लाल नागरू, कृष्ण बागड़ी, अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, रामलीला कमेटी के पूर्व प्रधान विनोद गुप्ता आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।