CHANDIGARH, 20.05.25-सांसद श्री मनीष तिवारी के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्व महापौर श्रीमती कमलेश एवं चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता श्री कृष्णलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ के जिलाधीश श्री नितिन यादव से भेंट की। यह भेंट शाहपुर कॉलोनी, सेक्टर 38 के कुछ निवासियों की ओर से उठाई गई समस्याओं के समाधान के लिए की गई, जिन्हें प्रशासन द्वारा मकान गिराने की चेतावनी दी गई थी।
इससे पहले, कॉलोनी के निवासियों ने पूर्व महापौर श्रीमती कमलेश से संपर्क किया था, जिन्होंने दिल्ली में सांसद श्री मनीष तिवारी से इस विषय पर चर्चा की। तत्पश्चात, सांसद श्री मनीष तिवारी ने स्वयं उपायुक्त श्री नितिन यादव से फोन पर बातचीत कर लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की बात कही और श्रीमती कमलेश को उपायुक्त से मिलने के निर्देश दिए।
इसके बाद, पूर्व महापौर श्रीमती कमलेश और कांग्रेस प्रवक्ता श्री कृष्णलाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि शाहपुर कॉलोनी के लगभग 136 लोगों ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पास मकान लेने के लिए धनराशि जमा करवा रखी है, परंतु अब तक उन्हें मकानों का कब्जा नहीं मिला है। इनमें से लगभग 80% लोगों के फॉर्म पर छोटे-छोटे आपत्तियाँ लगाकर कार्यवाही रोकी गई है।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इन सभी आवेदनों की शीघ्रता से जांच कर वैध पाए गए सभी लाभार्थियों को मकान आवंटित किए जाएं। साथ ही जिन लोगों का मकान पाने का अधिकार बनता है, उन्हें कॉलोनी हटाने से पूर्व मकान आवंटित किए जाएं।
इस पर उपायुक्त श्री नितिन यादव ने आश्वस्त किया कि जिन 136 लोगों ने हाउसिंग बोर्ड के पास पैसे जमा करवा रखे हैं, उन्हें जल्द ही मकानों की अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी कर कब्जा दिलाया जाएगा। जिन आवेदनों में कोई आपत्ति नहीं होगी, उन्हें भी शीघ्र सत्यापन कर मकान प्रदान किए जाएंगे।
पूर्व महापौर श्रीमती कमलेश ने सुझाव दिया कि यदि कुछ लोग मकान पाने से वंचित रह जाएं, तो उन्हें सेक्टर 52 एवं सेक्टर 56 में प्रशासन द्वारा तैयार टीन शेड्स में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति बिना छत के न रहे।