चंडीगढ़, 20 मई-कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान, “हमारे कितने विमान गिरे?”, पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। भा.ज.पा. चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी संजीव राणा ने इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना, राष्ट्रहित के विरुद्ध, और देश की सेना के मनोबल को कमजोर करने वाला बताया है।
संजीव राणा ने कहा, “जब देश की सेना सीमाओं पर चौबीसों घंटे तैनात रहकर राष्ट्र की रक्षा कर रही है, तब ऐसे सवाल उठाना सेना के मनोबल को तोड़ने जैसा है। राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि उनकी मंशा क्या है? क्या वे देश को आंतरिक रूप से कमजोर दिखाना चाहते हैं?”
राणा ने यह भी सवाल उठाया कि जब भी कांग्रेस पार्टी या राहुल गांधी सेना पर सवाल उठाते हैं, वह पाकिस्तान की मीडिया में मुख्य खबर क्यों बनती है। उन्होंने कहा, “क्या यह सिर्फ संयोग है कि राहुल गांधी के बयान के अगले ही दिन पाकिस्तान की मीडिया उसी बयान को भारत-विरोधी प्रोपेगेंडा की तरह इस्तेमाल करती है? क्या कांग्रेस को इसका अंदाज़ा नहीं, या फिर यह जानबूझकर हो रहा है?”
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जिसने दशकों तक सेना को संसाधनों से वंचित रखा, रक्षा सौदो में बिचौलियों को बढ़ावा दिया और सैनिकों की ज़रूरतों की उपेक्षा की। और आज वही पार्टी सेना की कार्यप्रणाली और अभियानों पर सवाल उठा रही है।
संजीव राणा ने कहा, “सेना से जुड़ी जानकारियाँ सामरिक महत्व की होती हैं, जिनका उपयोग मंचों पर राजनीतिक लाभ के लिए करना न सिर्फ़ गैर-जिम्मेदाराना है बल्कि खतरनाक भी है। राहुल गांधी को देश की जनता और सेना से माफी मांगनी चाहिए।”
अंत में उन्होंने कहा, “यह वक्त सस्ती राजनीति करने का नहीं, बल्कि सेना के साथ एकजुटता दिखाने का है। देश की जनता कांग्रेस के इन बयानों को गंभीरता से देख रही है और जवाब मांग रही है कि आखिर पाकिस्तान को राहुल गांधी के बयानों से इतनी खुशी क्यों होती है?”