इनेलो पार्टी के संगठन का विस्तार करते हुए सभी 22 जिलों के शहरी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की

मनोज अग्रवाल को पंचकुला, पूर्णप्रकाश सैनी को अंबाला, सतीश गर्ग को कैथल, आशुतोष सिंगला को जींद, हरबंस खन्ना को फतेहाबाद का बनाया शहरी जिलाध्यक्ष

चंडीगढ़, 20 मई। संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो पार्टी ने सभी 22 जिलों के शहरी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया कि इनेलो पार्टी के संगठन को नए सिरे से बनाया गया है और राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है। इसी कड़ी में शहरी जिला अध्यक्षों की नई नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि मनोज अग्रवाल को पंचकुला, पूर्णप्रकाश सैनी को अंबाला, सतीश गर्ग को कैथल, आशुतोष सिंगला को जींद, हरबंस खन्ना को फतेहाबाद, अनिल काठपालिया को भिवानी, विजय जैन को हिसार, राकेश सहगल को रोहतक, रामनिवास सैनी को झज्जर, राकेश जैन को सोनीपत, कपिल बुद्धिराजा को पानीपत, राजेश सिंगला को करनाल, राजेंद्र बजाज को यमुनानगर, संजय उर्फ बिल्लू सरपंच पिन्गवा को मेवात, सुभाष गर्ग कोसली को रेवाड़ी, गंगाराम बजाज को सिरसा, लाला सत्यनारायण गुप्ता को महेंद्रगढ़, हरीश छाबड़ा लाडवा को कुरूक्षेत्र, मनोज गर्ग को दादरी, चन्द्रप्रकाश को फरीदाबाद, पप्पू प्रधान को गुरूग्राम और राहुल शर्मा को पलवल का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।