मंडी, 19 मई। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 20 मई से मंडी जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 21 मई को जंजैहली में नशीली दवाओं के उन्मूलन विषय पर आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे तथा इसी विषय पर कार्यक्रम स्थल से एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उनका रात्रि ठहराव विश्राम गृह जंजैहली में होगा।
राज्यपाल इससे पूर्व 20 मई को सायं करसोग उपमंडल के मूल माहुंनाग मंदिर, श्री ममलेश्वर मंदिर, ममेल तथा कामाक्षा देवी मंदिर, कॉओ में पूजा-अर्चना करेंगे तथा रात्रि ठहराव विश्राम गृह चिंडी में होगा। 21 मई को राज्यपाल सुबह चिंडी माता मंदिर के दर्शन करेंगे।22 मई को प्रातःकाल राज्यपाल शिकारी माता मंदिर के दर्शन करेंगे तथा उसके उपरांत शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।