4 माह में वितरित की 15.27 करोड़ रुपये की खाद्य सामग्री : अमरजीत सिंह
डीसी ने की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करें, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर करें कड़ी कार्रवाई
हमीरपुर 19 मई। जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक सोमवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में इस वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान खाद्य सामग्री और रसोई गैस के वितरण तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से संबंधित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि इन चार महीनों के दौरान जिला के कुल 1,49,539 राशन कार्डों के 5,34,135 उपभोक्ताओं को 316 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से कुल 15.27 करोड़ रुपये से अधिक की खाद्य सामग्री वितरित की गई।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि फील्ड में नियमित रूप से निरीक्षण किए जाने चाहिए तथा खाद्य वस्तुओं की अधिक से अधिक सैंपलिंग होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गत चार महीनों के दौरान विभाग के अधिकारियों ने 378 निरीक्षण किए, जिनमें से एक मामले में अनियमितता पाई गई। इसके अलावा विभिन्न खाद्य वस्तुओं के 30 सैंपल भी लिए गए, जिनमें से एक सैंपल ठीक नहीं पाया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग के मामलों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने के प्रस्तावों को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई। समिति ने विभाग के निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले आवेदनों को मंजूरी प्रदान करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिव राम ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एडीसी अभिषेक गर्ग, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी और समिति के अन्य सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
=====================================
धनेटा क्षेत्र के कई गांवों में 21 को बंद रहेगी बिजली
नादौन 19 मई। विद्युत उपकेंद्र धनेटा में 21 मई को उपकरणों को बदलने और लाइनों के आसपास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते कश्मीर, कांगू और बदारन फीडर के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
==================================
10 जून तक बंद रहेगी चौड़ू-भौऊ-जीहण सड़क
हमीरपुर 19 मई। उपमंडल नादौन में चौड़ू-भौऊ-जीहण सड़क के उन्नयन एवं मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 10 जून तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि चौड़ू-भौऊ-जीहण सड़क के उन्नयन एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 10 जून तक बंद की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पत्ताजी पत्तन सड़क या अमलैहड़ू-तरेटी-बडैतर सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।
============================
खनन रक्षकों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 20 को
हमीरपुर 19 मई। जिला हमीरपुर में खनन रक्षकों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण 20 मई को अणु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के मैदान में सुबह 9 बजे से आरंभ होगा।
खनन अधिकारी एवं चयन समिति के सदस्य सचिव राजीव कालिया ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए सभी पात्र 108 उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से सूचना पत्र भेज दिए गए हैं। उन्होंने सभी पात्र उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे 20 मई को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए निर्धारित स्थान एवं समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचना सुनिश्चित करें।
-0-