हिसार-19.05.25-- जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स स्कूल का 10 वीं कक्षा का परिणाम मेरिट पर आने पर स्कूल की मैनेजमेंट व स्टाफ में खुशी जाहिर की। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बच्चों को स्मृति चिन्ह व नकद राशी देकर मिठाई वितरण करके आशीर्वाद दिया।

श्री गर्ग ने कहा कि जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स स्कूल का 10 वीं कक्षा में हमेशा ही अव्वल स्थान पर रहा है। जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल स्थान में आता है। गोयंका गर्ल्स स्कूल की छात्रा पूजा ढांडा ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर हिसार जिले का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि स्कूल को आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। स्कूल में बच्चों को शिक्षा के लिए हर प्रकार की सुविधा का प्रबंध किया हुआ है और स्कूल का सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि 10 वीं कक्षा में 100 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स स्कूल की जैसमीन ने 97.6 प्रतिशत, रोशनी 97 प्रतिशत, किरण 97 प्रतिशत, मुस्कान 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स स्कूल की मुख्याध्यापिक अंगूरी देवी ने सभी विघाथियों, अभिभावकों व अध्यापकगण को बधाई दी और स्कूल के अध्यापक की महनत से भविष्य में स्कूल ओर ज्यादा तरक्की करेंगा। इस अवसर पर प्रधान नारायण दास बंसल, वरिष्ठ उप प्रधान कैलाश चौधरी, सचिव सुरेंद्र सिंगला, प्रिंसीपल सत्येंद्र गोयल, मुख्याध्यापिक अंगूरी देवी, प्रबंधक ओम प्रकाश असीजा, उपप्रधान रमेश लोहिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, पितरुमल गोयल व अन्य सदस्यगण, अध्यापिका व अध्यापक मौजूद थे।