हमीरपुर 7 मई। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने आज हमीरपुर में कहा कि हमीरपुर बस स्टैंड के सामने दुकानों के आवंटन से वंचित रहे 11 खोखा धारकों को जल्द ही नई दुकानें उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि नई दुकानों का नक्शा तैयार कर लिया गया है और आवश्यक बजट उपलब्ध करवा दिया गया है।

शर्मा आज इन 11 खोखा धारकों द्वारा आयोजित एक अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान अपनी दुकानों के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर इन खोखा धारकों ने उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इन खोखा धारकों के लिए धरातल पर नए खोखों के निर्माण को मंजूरी दे दी है और इसके लिए आवश्यक शुरुआती बजट जारी कर दिया गया है। साथ ही, निर्माण स्थल पर आ रही ट्रांसफार्मर की समस्या का भी समाधान कर दिया गया है।
इस अवसर पर शर्मा ने उस स्थान का निरीक्षण भी किया जहां नई दुकानें बननी हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान इन खोखा धारकों के साथ अन्याय हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह गरीबों और जरूरतमंदों की आवाज बनकर काम कर रहे हैं और व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से ऐसे लोगों को उनका हक दिला रहे हैं।
खोखा धारकों ने सुनील शर्मा बिट्टू और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का उनके समर्थन और इस पहल के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

इस अवसर पर सुमन भारती, अजय शर्मा, राजेश ठाकुर, विक्रम शर्मा, परवेश ठाकुर, राजेश आनंद, सुनील कुमार, तेजनाथ, रत्न चंद डोगरा, राकेश रानी और निशा वर्मा सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और इन 11 खोखा धारकों के परिवारों के सदस्य उपस्थित थे।