उपायुक्त ने किया अपना पुस्तकालय नेरचौक का औचक निरीक्षण

युवाओं की उर्जा को उचित दिशा प्रदान करने में सहायक है पुस्तकालय - उपायुक्त

बच्चों संग काटा केट, उज्जवल भविष्य की कामना की

*मंडी/नेरचौक, 08 मई।* युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से उपमण्डलाधिकारी (ना.) कार्यालय बल्ह में स्थापित "अपना पुस्तकालय" नेरचौक का आज उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उपमण्डलाधिकारी बल्ह स्मृतिका नेगी भी मौजूद रही।

इस मौके पर उन्होंने पुस्तकालय में मुहैया करवाई जा रही विभिन्न मूलभूत सुविधाओं काo जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में हर प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित अन्य पुस्तकें भी मुहैया करवाई जाएंगी जिससे बच्चों को तैयारी के लिए पर्याप्त और उपयुक्त सामग्री एक साथ मिल सके।
इस दौरान उपायुक्त ने पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे विभिन्न बच्चों से संवाद किया और प्रतियोगी परिक्षा उतीर्ण करने के लिए तैयारी, संक्षिप्त नोट्स बनाने और रिविजन को लेकर उनका मार्गदर्शन भी किया।
उन्होंने बच्चों के साथ प्रशासनिक सेवा के लिए अपनी तैयारी के दौरान के अनुभव भी सांझा किए। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति या छात्र जो कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा हो तथा तैयारी से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता चाहता हो, वह उनसे सम्पर्क कर सकता है।
उपायुक्त ने बच्चों के बीच समय बिताया और केक भी काटा। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें तथा निरन्तर कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करते रहें। निरन्तर तैयारी से निश्चित ही कोई भी अपना लक्ष्य हासिल कर सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से युवाओं को उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल व बेहतर सामग्री उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत जिलेभर में ‘ अपना पुस्तकायलय’ स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में मंडी जिला मुख्यालय तथा उपमंडल मुख्यालयों में अपना पुस्तकालय चलाए जा रहे हैं जहां पर जिला के हजारों विद्यार्थी नीट, जेइइ, एनडीए, एचएएस, पुलिस, पटवारी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारियां करते हैं।
उन्होंने बताया कि पढ़ाई एक ऐसी आदत है, जिसे आज के समय में प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि हमारे युवाओं की शक्ति सही दिशा में संचालित हो सके और वह नशा जैसी कुरीतियों से बच सकें।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अपना पुस्तकालय स्थापित करने की सोच युवाओं को सही दिशा में ले जाने का कार्य करेगी तथा यह एक ऐसा केंद्र बन सकता है जहां हमारे वरिष्ठ नागरिक, बुद्धीजीवी वर्ग का युवाओं के साथ एक संवाद हो सकता है, जिससे बच्चों को अच्छे संस्कार मिल सकते हैं।
=========================================
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर में 43 यूनिट रक्त एकत्रित
उपायुक्त ने भी किया रक्तदान
मंडी/नेरचौक 08 मई, 2025 -जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, मण्डी द्वारा आज उप-मंडलाधिकारी (ना.) कार्यालय बल्ह स्थित नेरचौक परिसर में जिला स्तरीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी मण्डी अपूर्व देवगन ने किया।
रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी डुनॉट की जयंती के उपलक्ष्य पर जिला रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस दिवस का थीम "मानवता के पक्ष में" है, जिसका उद्देश्य हमारे चारों ओर दयालुता के कृत्यों को प्रोत्साहित करने और उनके वैश्विक प्रभाव को उजागर करने पर बल देना है।
इस आयोजन को सफल बनाने में हिम समाज सेवा समिति नेरचौक ने भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
*उपायुक्त ने भी किया रक्तदान*
रक्तदान शिविर में उपायुक्त मण्डी अपूर्व देवगन ने भी रक्तदान किया। शिविर में उपायुक्त समेत कुल 43 स्वयंसेवियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जो मानवता के इस पुनीत कार्य में उनकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि रक्त हमारे शरीर के वजन का लगभग 7 प्रतिशत होता है। रक्त दान जीवन का उपहार है। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है और रक्त का कृत्रिम निर्माण नहीं किया जा सकता है। यह केवल उदार रक्त दाताओं से ही प्राप्त हो सकता है। समाज और मानवता को बचाने के लिए हम सभी को इस नेक कार्य के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी दाताओं को रक्तदान करने तथा अपने साथी भाइयों की मदद करने के लिए उठाए गए नेक कदम के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान में भाग लें और आज के शिविर में सम्मिलित होने के लिए विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं का भी आभार जताया।
उन्होंने आमजन से अनुरोध किया गया कि समय-समय पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ कर भाग लें और रेडक्रॉस के मानवसेवा के अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उप-मंडलाधिकारी (नागरिक), बल्ह स्मृतिका नेगी, रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ० पी० भाटिया सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
===================================
मंडी जिला के सभी परिवहन वाहन चालक अपने वाहनों में गार्बेज बिन लगाएं: आरटीओ
मंडी, 08 मई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी ने जिला में सभी परिवहन संचालकों से अपने वाहनों में कचरा पात्र लगाने का आग्रह किया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी ने वीरवार को उनके कार्यालय सभागार में इस बारे परिवहन संचालकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने जिला के सभी परिवहन वाहन संचालकों से अपने वाहनों में वाहन के आकार एवं प्रकार के मुताबिक उपयुक्त आकार के कचरा पात्र (गारबेज बिन) लगाने की अपील की है। यह कदम स्वच्छता एवं सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से वाहनों में रखे कचरा पात्र को नियमित रूप से निर्धारित स्थानों जैसे होटल, बस अड्डे इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित बड़े कचरा पात्रों में डालने को कहा है। उन्होंने जिले के सभी वाहन चालकों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने एवं इसे सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।