चंबा 8 मई 2025
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट की बैठक आयोजित
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं के अलावा मंदिर परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह निर्देश उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट की आयोजित बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि मंदिर परिसर में आयोजित किए जाने वाले भंडारों में केवल पारंपरिक डिस्पोजेबल पतलों का ही उपयोग किया जाए तथा भंडारा आयोजकों द्वारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत मंदिर परिसर के शौचालयों की मुरम्मत व रखरखाव, मंदिर परिसर में स्थापित सोलर वाटर पैनल सिस्टम की मरम्मत करवाने, मंदिर की दुकानों व चतुर्भुज धर्मशाला के किराए का पुनः अवलोकन करने के अलावा मंदिर के समीप पार्किंग को व्यवस्थित करने तथा मंदिर ट्रस्ट की आय में बढ़ोतरी करने के विभिन्न पहलुओं वारे विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर दीक्षित राणा तहसीलदार चंबा, दिनेश कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, तुकेश कुमार जिला भाषा अधिकारी तथा पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधि अमित सरोच भी उपस्थित थे।
======================================
चंबा 8 मई 202,
विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर चमरा-3 परिसर में कार्यक्रम का आयोजन,
एसी टू डीसी व सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पृथ्वी पाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल,
विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर एनएचपीसी चमेरा-3 परिसर में विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए सहायता उपकरण वितरण के अतिरिक्त रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में एक टू डीसी व सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा पृथ्वी पाल सिंह (हि०प्र०से०) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में 60 से 100 प्रतिशत दिव्यांग तीन जरूरतमंद व्यक्तियों को व्हील चेयर तथा तीन लोगों को सुनने की मशीनों को मोके पर ही प्रदान किया गया गया। इस कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस शाखा चम्बा द्वारा स्वास्थ्य विभाग चम्बा के सहयोग से लगाए गए रक्तदान शिविर में कुल 22 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त परियोजना अधिकारी चमेरा चरण-3 द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा के माध्यम से जरूरमंद व्यक्तियों की मदद के लिए 20 जोड़ी वैशाखी, 10 व्हील चेयर तथा 30 कान के सुनने की मशीनों को मुख्य अतिथि पृथी पाल सिंह सौंपा गया। पृथ्वी पाल सिंह ने चमेरा-3 के परियोजना अधिकारियों का जिला रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा को दिए गए इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा बताया कि इन उपकरणों को जिला चम्बा के जरूरतमंद दिव्यांग लोगों को उनकी सहायता के लिए जिला के विभिन्न हिस्सों में दिया जाएगा।
इस अवसर पर चमेरा चरण III के परियोजना अधिकारी श्री रजिल व्यास, डॉक्टर अमित आनंद, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सुरिंदर पॉल तथा जिला रेडक्रॉस सोसाईटी चंबा से लैब टेक्निसियन योगेश शर्मा स्व देवेश शर्मा भी उपस्थित थे।