विश्व रेडक्रॉस दिवस पर क्षेत्रीय अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर
डीसी ने स्वयं रक्त दान कर युवाओं को किया प्रेरित, विशेष बच्चों को वितरित की सामग्री
ऊना, 8 मई। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने वीरवार 8 मई को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रक्त दान शिविर लगाया। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी ऊना के अध्यक्ष जतिन लाल ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वयं रक्तदान करके युवाओं को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपायुक्त की धर्मपत्नी व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष प्रो. डॉ. रेणु शेरावत भी उपस्थित रहीं।
डीसी ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है जिससे हम अनेक बहुमूल्य जिंदगियां बचा सकते हैं। आवश्यक है कि लोग विशेषकर युवा रक्तदान के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आएं। उन्होंने विश्व रेडक्रॉस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से मानवता की भलाई और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्त दान करने की अपील की।
वहीं, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव संजय सांख्यान ने बताया कि इस शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीब, जरूरतमंद लोगों की सेवा और कल्याण के लिए चलाई गतिविधियों एवं कार्यों की जानकारी दी।
रक्तदान के पश्चात उपायुक्त ऊना परिवार सहित देहलां स्थित आश्रय विशेष विद्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने विद्यालय के विशेष बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म, पानी की बोतलें और अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि विशेष बच्चों की सहायता करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और ऐसे प्रयासों से समाज में आपसी सहयोग की भावना को बल मिलता है। साथ ही उन्होंने बच्चों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. संजीव वर्मा, चिकित्सा ध्यीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव संजय सांख्यान, रेडक्रॉस के स्टेट पैटर्न सुरेंद्र ठाकुर, एडवोकेट सुरेश ऐरी, तहसील कल्याण अधिकारी जतिंद्र कुमार, डॉ सुचारिता लट्ठ, नीलम, चंचल सहित अन्य युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ भाग लिया।