सोलन -दिनांक 08.05.2025

पीड़ित मानवता की सेवा ही रेडक्रॉस का उद्देश्य - मनमोहन शर्मा

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस का उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा और ज़रूरमंदों की सहायता करना है। मनमोहन शर्मा आज यहां विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जारूकरता रैली को रवाना करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि यह दिवस हमें पीड़ित मानवता के प्रति सेवा की भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने सभी नागरिकों से रेडक्रॉस समिति से जुड़ने और मानवता के कार्यों में सक्रिय सहयोग देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि विश्व रेडक्रॉस दिवस का इस वर्ष का थीम ‘मानवता को जीवित रखना’ है जो वर्तमान में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मानवता के कार्यों को जीवित रखना और ज़रूरतमंदों की सहायता करना ही रेडक्रॉस समिति का ध्येय है।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने इससे पूर्व क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के विभिन्न वार्डों में जाकर रोगियों को फल व बिस्किट वितरित किए तथा उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा ही जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर रहती है।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने कुष्ठ रोग अस्पताल में जाकर कुष्ठ रोगियों को फल व बिस्किट भी वितरित किए।
जागरूक रैली में शूलिनी विश्वविद्यालय के छात्रों ने उत्साहित होकर भाग लिया और लोगों को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया।
विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय खरड़हट्टी, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार, राजकीय उच्च विद्यालय बातल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्धन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंज्याट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगू, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घड़याच तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दाड़लाघाट में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, रेडक्रॉस सोसायटी की प्रभारी सीमा, उप संरक्षक डॉ. लेखराज कौशिक, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य कुल राकेश पंत, रेणू कुरियन्स, हरिदर्शन, आर.के. पठानिया, सुनीता ओबरॉय, मीना सहगल, शूलिनी विश्वविद्यालय के डॉ. नीरज गंडोत्रा व छात्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।